Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कामां विधायक जाहिदा खान ने की पैसों की डिमांड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 
Rajasthan Breaking News: कामां विधायक जाहिदा खान ने की पैसों की डिमांड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश सरकार लगातार भ्रष्टाचार को खत्म करने की कवायद करती नजर आई है। लेकिन राज्य सरकार के मंत्री ही पैसों की मांग करने लगे तो बात अलग सामने आती है। ऐसा ही एक मामला भरतपुर के कामां विधायक जाहिदा खान का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियों से सामने आया है। 

सीएम गहलोत ने किया राहुल गांधी के बयान का समर्थन, कहा-राहुल गांधी ने जो इतिहास और डॉक्यूमेंट में लिखा हुआ है, वही बताया

01

शिक्षा राज्य मंत्री और कामां विधायक जाहिदा खान का गुरुवार को कृषि मंडी समिति के चुनाव के दौरान उपाध्यक्ष राममोहन खंडेलवाल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वे बोलीं- फूलन सूं ताै काम ना चलेगाै, आज हम पक्काे काम करके जांगा। शुक्रवार को खंडेलवाल उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए तो मंडी व्यापारियों ने 500 के नाेटाें की माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। माला करीब 51 हजार रुपए की थी। इस माला को जाहिदा ने सहर्ष स्वीकार भी कर लिया। ये वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहे हैं।

देशव्यापी बैंक हड़ताल हुई स्थगित, विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति के बाद हड़ताल का फैसला रद्द

01

जाहिदा के पति जलीश खान ने कहा कि मंत्री और राममोहन का रिश्ता भाई-बहन जैसा है। मंत्री ने मजाक में कहा था। डांग विकास बाेर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहरसिंह बेढम ने इसे भ्रष्टाचार बताया है। कहा- मंत्री ने जाे भाषा इस्तेमाल की है। वह बताती है कि उन्हाेंने सदस्याें पर दबाव बनाया, जिससे उन्हाेंने दूसरे दिन नाेटाें की माला पहनाकर स्वागत किया है। वही उपाध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि मंत्री ने मजाक में ऐसा कहा था। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने कोई माला नहीं पहनाई है।