Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों के बीच हुई हाथापाई

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों के बीच हुई हाथापाई

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर की ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम साधारण सभा की बैठक में हाथापाई की खबर भी सामने आई है। दो भाजपा और कांग्रेस पार्षद के बीच सदन में हाथापाई हुई है। दोनों ही पार्षदों को सदन से बाहर निकाला गया है। भाजपा पार्षद विकास बारेठ के बोलने के दौरान हाथापाई हुई है। इससे पहले कांग्रेस की पार्षद दिव्या सिंह के मेयर सौम्या गुर्जर के खिलाफ टिप्पणी करने पर सदन में जोरदार हंगामा भी सामने आया है।

प्रदेश में कोरोना के 11 नए मरीज मिलने से मचा हडकंप, जयपुर में कोरोना के बढ़ने का ज्यादा खतरा

01

आज 15 माह के बाद जयपुर ग्रेटर नगर निगम की बोर्ड बैठक हुई है। सबसे पहले ग्रेटर नगर निगम की बोर्ड बैठक में सफाई के मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ। नारेबाजी करते हुए वेल में पक्ष-विपक्ष के पार्षद पहुंचे। पार्षद हरीश शर्मा का संबोधन चल रहा था। उन्होने कहा- सफाई अभियान संकल्प है जो प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया था। इसके बाद सभी ने झाड़ू उठाई थी। इसी बयान को लेकर कांग्रेसी पार्षद विरोध में हंगामा करने लगे और दोनों तरफ से नारेबाजी की जाने लगी। बीजेपी पार्षद मोदी-मोदी के नारे लगाए। दूसरी तरफ कांग्रेसी पार्षदों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद 30 मिनट के लिए सदन को स्थगित किया गया।

उदयपुर के सज्जनगढ वन क्षेत्र में लगी आग हुई बेकाबू, कलेक्टर ने आग को बुझाने के लिए मंगवाया हेलीकॉप्टर

02

विपक्ष की तरफ से हुई इस नारेबाजी के बाद सत्ता पक्ष के पार्षद भी नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगाने लगे। देखते ही देखते पूरे सदन में मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे और सदन में हंगामा हो गया। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के पार्षद वैल में आकर नारेबाजी करने लगे। इस हंगामे को देखकर मेयर ने बैठक को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया।