Jalore में सुंधा पर्वत पर मूर्ति प्रतिष्ठा और तीन दिवसीय शोलषी भंडारा महोत्सव का 28 नवंबर से होगा शुभारंभ, भजन संध्या होगा आयोजित
Nov 25, 2022, 12:15 IST
जालोर न्यूज़ डेस्क,पास के सुंधामाता पर्वत पर स्थित भैरू गुफा में ब्रह्मलीन महंत गिरधरगिरि महाराज की मूर्ति-प्रतिष्ठा एवं शोलाशी भंडारा महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार 28 नवंबर से 30 नवंबर तक होगा.
भाम-बम का धुना महंत ललितगिरि महाराज व भेरू गुफा के करनगिरी महाराज ने बताया कि भैरू गुफा के ब्रह्मलीन गिरधरगिरि महाराज के मूर्ति अभिषेक व शोलशी भंडारा महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
इस दौरान सोमवार को गणपति पूजा, पंचदेव पूजन, हवन दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन होगा। दूसरे दिन संतों के शुभ आगमन का स्वागत किया जाएगा। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम के समापन पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, महाप्रसादि, पूर्णाहुति सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।