Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर एसीबी की बाडमेर में बड़ी कार्रवाई, बालोतरा नगर पालिका ईओं को 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर एसीबी की बाडमेर में बड़ी कार्रवाई, बालोतरा नगर पालिका ईओं को 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बाड़मेर जिले से सामने आई है। बाड़मेर में जोधपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई देेखने को मिली है। बाड़मेर के बालोतरा में बालोतरा में आज जोधपुर एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी कार्रवाई की जानकारी मिलने पर आयुक्त के आवास पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हुई। इसके बाद सुरक्षा के लिए बालोतरा पुलिस टीम तैनात की गई है। 

मेयर सौम्या गुर्जर पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, डीएलबी के नोटिस का कल करेंगी जवाब पेश

01

बता दें कि आज परिवादी की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम जिला परिषद आयुक्त के आवास पर पहुंची। टीम ने रिश्वत लेते आरोपी जोधाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 1 लाख रुपए बरामद किए। फिलहाल टीम ने अभी तक इस संबंध में जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार नगर परिषद आयुक्त ने पट्टे देने की एवज में परिवादी से पैसे लिए थे। बताया गया कि कॉमर्शियल पट्टे के मामले में आरोपी जोधाराम विश्नोई ने रिश्वत की मांग की थी। इस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी। शिकायत की पुष्टि कर गुरुवार को टीम ने कार्रवाई की है। 

बीकानेर में मंदिर का पुजारी बना हैवान, 7 साल मासूम बच्ची का अपहरण कर किया दुष्कर्म का प्रयास

01

बता दें कि जोधाराम विश्नोई ने 1 महीने पहले ही बालोतरा में नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार संभाला था। इससे पहले भी विश्नोई बाड़मेर में 1 हजार 468 फर्जी पट्टा प्रकरण मामले में लंबे समय तक फरार रहे थे। जानकारी के अनुसार विश्नोई को एक बार निलंबित भी किया गया था।