Aapka Rajasthan

Jalore पुलिस ने नकबजनी की वारदात का किया पर्दाफाश, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 
Jalore पुलिस ने नकबजनी की वारदात का किया पर्दाफाश, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जालोर न्यूज़ डेस्क,जालोर जिले की सांचौर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश पर सांचौर पुलिस ने आभूषण की दुकान पर हुई चोरी की घटना का खुलासा करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajasthan Breaking News: सालों से मांगे पूरी न होने से नाराज जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारी, बड़े स्तर पर आंदोलन की दी चेतावनी

गिरफ्तार बदमाश रात में पहले रेक कर रहे थे। उसके बाद ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाकर उनका ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी चुरा लेते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर बदमाश सांचौर से निकलकर चोरी का माल छिपा लेते थे।

बता दें कि 6 सितंबर को मामला दर्ज कर पुलिस अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू कर संदिग्धों से पूछताछ की.

वही, तकनीकी सहायता व फुटेज के आधार पर चुनाराम पुत्र सावरम, हरिराम उर्फ ​​हरीश पुत्र गोरधनराम, दीपाराम उर्फ ​​दीपक पुत्र लूनाराम मेघवाल निवासी को बेरीगांव थाना गुडमलानी जिला बाड़मेर को सौंप कर पूछताछ की गयी.

Rajasthan Breaking News: जालोर एसीबी की सिरोही में बड़ी कार्रवाई, मण्डार एसएचओ और एडवोकट को 4 लाख रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

गहन पूछताछ में आरोपी ने सांचौर में माता रानी भटियानी ज्वैलर्स डोसियावास और सुंधा ज्वैलर्स डोसियावास से सोने-चांदी के जेवर चोरी करना कबूल किया। इस पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे और भी कई वारदातों के खुलने की संभावना है. कार्रवाई में सब-इंस्पेक्टर सत्यदेव सिंह, हेडकनी मोहनलाल, कांस्टेबल हुडमानराम, जगराम, प्रेमप्रकाश, गजेंद्र सिंह, अशोक, त्रिलोक सिंह, किशनलाल समेत पुलिस टीम शामिल थी.