Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जैसलमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, नाचना उपनिवेशन विभाग के वरिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: जैसलमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, नाचना उपनिवेशन विभाग के वरिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार

जैसलमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई बढ़ती हुई दिखाई दे रहीं है। जोधपुर एसीबी की टीम की जैसलमेर में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी ने नाचना उपनिवेशन विभाग के वरिष्ठ सहायक कैलाश चंद्र को 18.25 लाख के साथ दबोचा है। एसीबी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। वहीं उपायुक्त उपनिवेशक की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। फिलहाल एसीबी आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रहीं है।

उदयपुर की पिकअप दुर्घटना में अब तक 7 लोगों की मौत, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

01

मिली जानकारी के अनुसार नाचना उपनिवेशन विभाग का वरिष्ठ सहायक कैलाश चंद्र भारी मात्रा में अवैध राशि लेकर नाचना से जयपुर जा रहा था। इसकी सूचना एसीबी को मुखबिर के द्वारा पहले ही मिल चुकी थी। जिस पर एसीबी ने पुलिस की नाकाबंदी के दौरान उसे जोधपुर मथानिया टोल नाका के पास रोक कर कार की तलाशी ली, तो कार के डेस्क बोर्ड में 18.25 लाख रूपए बरामद हुए। जब उससे पैसों के बारे में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एसीबी कार्यालय लाकर पूछताछ की गई है। जिसके बाद एसीबी ने आरोपी के घर पर सर्च अभियान चलाया है।

श्रीगंगानगर में पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हेरोइन तस्करी मामले में कई खुलासे, सुरक्षा एजेंसिया हुई अलर्ट

02

जोधपुर एसीबी की टीम कैलाश चंद्र के नाचना आवास पर पहुंची है। साथ ही उपनिवेशन तहसील के क्लर्क कैलाश चौधरी के घर पर भी सर्च की कार्रवाई चल रही है। अभी एसीबी को कुछ दस्तावेजों को भी दस्तयाब किया गया है। एसीबी को कई फाइल रसोई के अंदर रखी मिली है। जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रहीं है। इस पूरी कार्रवाई को एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर अंजाम दिया गया है। इस वक्त सर्च अभियान जारी है।