Aapka Rajasthan

Jaisalmer में कंटेनर काटते समय कूड़े के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड द्वारा 1 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग

 
Jaisalmer में कंटेनर काटते समय कूड़े के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड द्वारा 1 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर में रविवार को गफूर भट्टा झुग्गी बस्ती में एक कचरा गोदाम में आग लग गई। लोगों की सूचना पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कबाड़ के गोदाम में कंटेनर काटते समय आग लग गई, जिससे कबाड़ के गोदाम में रखा सामान जल कर राख हो गया. थाना प्रभारी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि रविवार दोपहर सूचना मिली कि गफूर भट्टा कच्छी बस्ती में कमल नाम के कूड़े के गोदाम में आग लग गई. हमने पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा। कमल नाम के कबाड़ के गोदाम में कंटेनर काटते समय आग लग गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Jaisalmer जिला बना 66 दिन बाद कोरोना मुक्त, तीसरी लहर रुकने के बाद अब एक दिन में हो रहे है तीन मरीज रिकवर