Aapka Rajasthan

Jaisalmer जिला बना 66 दिन बाद कोरोना मुक्त, तीसरी लहर रुकने के बाद अब एक दिन में हो रहे है तीन मरीज रिकवर

 
Jaisalmer जिला बना 66 दिन बाद कोरोना मुक्त, तीसरी लहर रुकने के बाद अब एक दिन में हो रहे है तीन मरीज रिकवर 

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, आखिरकार जैसलमेर में कोरोना की तीसरी लहर पूरी तरह थम गई। 66 दिन के कोरोना संक्रमण के बाद रविवार लगातार छठा दिन था जहां एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया। इस बीच एक सप्ताह पहले आए 3 मरीज भी ठीक हो गए। जिसने जैसलमेर को कोरोना की तीसरी लहर से मुक्त कर दिया। गौरतलब है कि जैसलमेर में 6 जनवरी को पहले 2 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा था। इतना ही नहीं सैंपल में शामिल हर चौथा व्यक्ति बीच में पॉजिटिव आया। लेकिन रविवार को थर्ड वेव के सभी मरीज ठीक हो गए हैं। हालांकि, तीसरी लहर में भी दो मरीजों की मौत हो गई। लेकिन तीसरी लहर ने दूसरी लहर से ज्यादा नुकसान नहीं किया। जिसका सबसे बड़ा कारण टीकाकरण भी था।

Jaisalmer में विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाओं एवं भामाशाहों का किया या सम्मानित

जैसलमेर में भी ज्यादातर लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है। जिसने कोरोना के प्रभाव को पूरी तरह से खत्म कर दिया। रविवार को 126 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। जिसमें लगातार छठे दिन एक भी पॉजिटिव मरीज की पुष्टि नहीं हुई। इस बीच पिछले सप्ताह आए 3 मरीज भी ठीक हो गए। इससे जैसलमेर में कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो गई। सीएमएचओ डॉ कुणाल साहू ने बताया कि रविवार को 3 एक्टिव मरीज भी ठीक हुए हैं. नतीजतन, जैसलमेर में एक भी कोरोना मरीज सक्रिय नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बावजूद सीएमएचओ डॉ साहू ने सभी बचे लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की.

Jaisalmer में भाजपा नगर मंडल ने फूलों से होली खेलकर मनाया भाजपा की जीत का जश्न, नाच-गाकर खेली फूलों से होली