Aapka Rajasthan

Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, कार्यक्रम में सीएम गहलोत के पहुंचने पर जताया आभार

 
Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, कार्यक्रम सीएम गहलोत के पहुंचने पर जताया आभार

जयपुर न्यूज डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान को अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है। अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जिक्र करते हुए कहा कि आपके तो दोनों हाथ में लड्डू हैं।  रेल मंत्री भी राजस्थान के हैं और रेलवे के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं। साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि रेलवे में भर्तियों के नाम पर बहुत राजनीति की जाती थी, यहां तक की रेलवे में भर्ती के नाम पर लोगों से जमीन तक ले ली गई है। 

मंत्री दिव्या मदेरणा पर हमले से गरमाई राजनीति, माकन और सचिन पायलट ने की कार्रवाई की मांग

01


पीएम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत को अपना मित्र बताते हुए कहा, आप राजनीतिक संकट और आपाधापी से गुजर रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद रेलवे के इस विकास कार्यक्रम के लिए आपने अपना समय निकाला और आप कार्यक्रम में आए इसके लिए मैं आपका आभार और अभिनंदन करता हूं। मोदी ने गहलोत से कहा, आप मेरे मित्र हैं और मुझे काम बताए हैं। आपका मुझ पर जो भरोसा और विश्वास है वो बना रहे है। जयपुर से आज चल रही वंदे भारत ट्रेन में दिल्ली तक खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सफर करेंगे. वहीं इस दौरान जयपुर जंक्शन पर सीएम अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र, रेलवे के तमाम आला अधिकारी और बीजेपी के सभी शीर्ष नेता मौजूद रहे है। बता दें कि वंदे भारत के उद्घाटन के बाद अब आम जनता के लिए ट्रेन की सेवाएं 13 अप्रैल, 2023 से शुरू हो जाएगी जहां ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी। 

सीएम गहलोत ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना

01

राजस्थान को विधानसभा चुनावों से महज 7 महीने पहले केंद्र सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ट्रेन को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर जयपुर से रवाना किया है। इस दौरान पीएम ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस से राजस्थान की पर्यटन इंडस्ट्री को बढावा मिलेगा जहां राज्य के तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकते हैं। पीएम बोले यह ट्रेन इंडिया फर्स्ट की थीम को साकार करती है और आज हो रही वंदे भारत की यात्रा हमें भविष्य के विकसित भारत की ओर ले जाएगी।