Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: सीएम गहलोत ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना

 
Rajasthan Big News: सीएम गहलोत ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में चल रही कांग्रेस की अंदरुनी जंग के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार चुनावी मोड में बने हुए हैं।  सचिन पायलट के एक दिन के अपनी सरकार के खिलाफ अनशन के बाद इधर सीएम गहलोत ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक सीएम आवास पर सुबह 11:45 बजे कैबिनेट की बैठक शुरू होगी।  वहीं इसके बाद दोपहर 12:30 बजे मंत्री परिषद के सभी सदस्यों को सीएम ने बुलाया है।  हालांकि कैबिनेट बैठक को लेकर कोई एजेंडा सीएम ने नहीं जारी किया है। 

सीएम गहलोत जल्द देंगे पायलट के सवालों का जवाब, कैबिनेट की बैठक के बाद आज बुलाई एक प्रेस वार्ता

01


वहीं गहलोत कैबिनेट की बैठक के लिए मुख्यमंत्री की ओर से सभी मंत्रियों को पहुंचने के आदेश दिए गए हैं।  वहीं दोनों बैठकों के बाद सीएण प्रेस से बात करेंगे जहां वह बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा सीएम गहलोत पायलट के वसुंधरा राजे से मिलीभगत के आरोपों पर भी पलटवार कर सकते हैं। कैबिनेट बैठक को लेकर बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत राजस्थान में 24 अप्रैल से शुरू होने जा रहे महंगाई राहत कैंपों पर मंत्रियों से चर्चा कर सकते हैं।  इसके अलावा सीएम सभी प्रभारी मंत्रियों को चुनावों को देखते हुए जिलों में जाने के निर्देश देने के साथ ही सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आदेश दे सकते हैं। 

मंत्री दिव्या मदेरणा पर हमले से गरमाई राजनीति, माकन और सचिन पायलट ने की कार्रवाई की मांग

01


इसके अलावा बैठक को लेकर बताया जा रहा है कि सीएम अपने कैबिनेट के सदस्यों के साथ कुछ और नए जिलों को लेकर चर्चा कर सकते हैं।  वहीं चुनावों को देखते हुए कुछ अहम फैसले ले सकते हैं।  वहीं राजस्थान सरकार की ओर से प्रस्तावित जवाबदेही कानून को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।