Union Budget 2023 Reaction: केंद्र के बजट पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा— पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ देश की अर्थव्यवस्था में सुधार
जयपुर न्यूज डेस्क। आज मोदी सरकार के अंतिम बजट पर जहां विपक्ष इसे फेल बता रहा है। वहीं बीजेपी के नेता इस बजट की जमकर तारीफ कर रहे है। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया ने आज संसद में पेश किए गए बजट को लेकर कहा है कि उन्होने अपने राजनैतिक जीवन में ऐसा बजट नहीं देखा है। अब राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की इस बजट को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। देश में महंगाई किस तरह कम होगी और बजट में राजस्थान का नाम तक केंद्रीय वित्त मंत्री ने नहीं लिया, प्रदेश कांग्रेस के इन सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मेरे ख्याल से वो केवल राजस्थान की सोचते हैं, प्रधानमंत्री पूरे हिन्दुस्तान की सोचते हैं। बजट में प्रावधान नहीं है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि राजस्थान को नहीं मिला है।
केंद्र के बजट पर बोले बीजेपी के दिग्गज नेता कटारिया, कहा—राजनीतिक जीवन में ऐसा बजट नहीं देखा

सर्वसमावेशी तथा समृद्ध भारत के संकल्प के अनुरूप प्रस्तुत किए गए वार्षिक बजट 2023-24 के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं माननीय वित्तमंत्री श्रीमती @nsitharaman जी का कोटि-कोटि आभार।#AmritKaalBudget pic.twitter.com/pDEdjXfVGC
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 1, 2023
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा है कि राजस्थान को पिछली बार का केवल रेल इंवेस्टमेंट ही 56 हजार करोड़ रुपए है। शायद कांग्रेस के अन्य लोगों को यह दिखता नहीं है। भारतमाला और हाईवेज का डवलपमेंट मोदी सरकार की बुनियादी विकास की प्राथमिकताएं हैं, जिसका बड़ा हिस्सा राजस्थान को मिलेगा। 77 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि लेते हैं। राजस्थान के किसान भी लेते हैं। जिनके खातों में 12 हजार करोड़ रुपए सीधा खाते में गया है। 63 लाख उज्जवला कनेक्शन राजस्थान की महिलाओं को भी मिले हैं। 17 लाख आवास राजस्थान में जिनके सर पर छत नहीं थी, उनको मिले हैं। इसलिए यह बजट ऑल इनक्लूसिव है। हर आदमी के घर तक और दरवाजे तक ये योजनाएं जाएंगी।
केंद्र के बजट को प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया फेल, कहा— महंगाई की मार से नही मिली राहत

अब 7 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 1, 2023
- श्रीमती @nsitharaman#AmritKaalBudget pic.twitter.com/LivpNN7iSH
सतीश पूनिया ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि साल 2014 के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से भारत की अर्थव्यवस्था ने दुनिया की अर्थव्यवस्था के साथ कदम से कदम मिलाया। बड़ा सुधार लाकर देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था हो गई है। आजादी के 75 वें वर्ष के अमृत काल का ये बजट था। जिसमें सरकार ने सप्त ऋषि की कल्पना करते हुए देश के बुनियादी विकास, हरित विकास, वंचितों के उत्थान से लेकर नौजवानों के कल्याण की कल्पना वाला बजट दिया। जो बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव हुआ, वह टैक्स स्लैब में आयकर छूट का दायरा 7 लाख रुपए तक करके मिडिल क्लास फैमिली को संबल देने का काम है। कोई भी लोक कल्याणकारी सरकार लोकतंत्र में भरोसे से काम करती है, तो निश्चित रूप से उसके परिणाम आते हैं। देश के 9 करोड़ लोगों के घरों तक नल के जरिए जल पहुंचा। 10 करोड़ के लगभग उज्जवला कनेक्शन,ओडीएफ शौचालय बने, 47 करोड़ जनधन के खाते खोले गए। जिन्होंने आम जनता का जीवन बदला और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।

केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 1, 2023
देश में 47.8 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं।
- श्रीमती @nsitharaman#AmritKaalBudget pic.twitter.com/WxVKNFZ25y
राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा है कि रेलवे डवलपमेंट के जरिए हिन्दुसतान की तरक्की तेजी से हुई है। हाईवे डवलपमेंट से भी देश को ट्रांसपोर्टेशन को ताकत मिली है। गरीब कल्याण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए 80 करोड़ लोगों को 2 लाख करोड़ के निवेश के साथ वो अन्य योजनाएं यथावत रहेंगी, जो कोविड पीरियड में थीं। भारत सरकार देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है। सेना के उत्पादन का बजट लगातार बढ़ा है। 5 लाख 94 हजार करोड़ रुपए सेना को आधुनिक और संसाधनों से लेस करने के लिए होगा। सरकार किसानों के लिए पूरी तरह समर्पित है। 12 करोड़ किसानों को 2 लाख करोड़ रुपए का डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर हुआ है। 1 लाख 32 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव किसानों के कल्याण के लिए हुआ है। बहुत सारी ऐसी योजनाएं हैं जिनका फायदा राजस्थान और देश के निचले तबके को होगा।
