Aapka Rajasthan

Right to Health Bill Protest: राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल का बढ़ता विरोध, आज से सभी निजी अस्पतालों में कामकाज बंद

 
Right to Health Bill Protest: राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल का बढ़ता विरोध, आज से सभी निजी अस्पतालों में कामकाज बंद

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में पिछले काफी समय से चल रहे गहलोत सरकार के राइट टू हेल्थ बिल को लेकर एक बार फिर विरोध बढ़ता जा रहा है। अब इस बिल को वापस करने के लिए निजी अस्पतालों ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में बिल के विरोध में आज से सभी कामकाज बंद करने का ऐलान किया गया है। वहीं शुक्रवार तक दो धड़ों में बंटे चिकित्सक संगठन अब फिर बिल के विरोध में एक मंच पर आ गए हैं और राइट टू हेल्थ बिल को वापस लेने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी को अब जॉइंट एक्शन कमेटी का समर्थन मिला है।

सीएम गहलोत पहुंचे दिल्ली, राहुल गांधी के घर पर पुलिस के घुसने को बताया निंदनीय

01

बता दें कि बिल के विरोध में आज से राजस्थान में सभी निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सहित चिकित्सा सेवाएं बंद रहेंगी। मालूम हो कि राजस्थान सरकार विधानसभा में 21 मार्च को बिल को पेश करने जा रही है जहां बताया जा रहा है कि उसी दिन चर्चा होकर बिल पारित हो जाएगा। डॉक्टरों का अब कहना है कि सरकार को बिल वापस लेना होगा और निजी अस्पतालों ने सरकार पर वादा खिलाफी के भी आरोप लगाए। वहीं सरकार और निजी अस्पतालों की लड़ाई में मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां इलाज के लिए वह सरकारी सेवाओं के लिए चक्कर काट रहे हैं। बता दें कि प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में हर दिन करीब दो लाख से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। इसके अलावा करीब 20 हजार मरीज अस्पतालों में भर्ती रहते हैं।

मौसम में बदलाव ने किसानों की बढ़ाई चिंता, राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि से फसले हुई बर्बाद

01

राइट टू हेल्थ बिल को लेकर बनाई गई डॉक्टरों की ज्वॉइंट एक्शन कमेटी ने फैसले के बाद निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सहित सभी तरह की सेवाओं के साथ सरकारी योजनाओं में भी मरीजों का इलाज बंद करने का फैसला किया है। बता दें कि ज्वॉइंट एक्शन कमेटी का नर्सिंग होम्स सोसायटी को शनिवार को ही समर्थन मिल गया था जिसके बाद से अधिकांश अस्पतालों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया गया था।