Aapka Rajasthan

Rajasthan Crime News: उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर पकड़ने गई पुलिस टीम को बदमाशों ने घेरकर पीटा, थानाधिकारी समेत सात पुलिसकर्मी घायल

 
Rajasthan Crime News: उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर पकड़ने गई पुलिस टीम को बदमाशों ने घेरकर पीटा, थानाधिकारी समेत सात पुलिसकर्मी घायल

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में जहां पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। वहीं उदयपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दिए है। उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को पकड़ने गई पुलिस टीम को बदमाशों ने घेरकर पीटने का मामला सामने  आया है। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की है। इस हमले में सर्किल इंस्पेक्टर सहित सात पुलिसवाले घायल हो गए है। बदमाशों ने घेराबंदी कर पुलिस जवानों पर चाकूओं से भी वार किए। जवानों की पिस्टल और अन्य हथियार छीन लिए। हमला उदयपुर से 100 किमी दूर आदिवासी क्षेत्र मांडवा कोटड़ा में हुआ है। 

बाड़मेर में विवाहिता ने की प्रेम के साथ आत्महत्या, घटना की जानकारी मिलने से इलाके में फैली सनसनी

01


उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा ने संवाददाताओं को बताया कि हमले में घायल हुए सातों पुलिस कर्मियों का उदयपुर जिला अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है। सातों की जान खतरे से बाहर है। इस हमले में थाना अधिकारी उत्तम सिंह मेडतिया और कॉन्स्टेबल मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है। मारपीट में एएसआई सूरजमल मीणा, कांस्टेबल मुरलीधर, सोहनलाल, प्रभुलाल, देवेन्द्र और महेन्द्र कुमार को भी चोटें आई हैं। इन सभी का इलाज उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में चल रहा है।

चूरू के दूधवाखारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से गुजरात भेजी जा रही 17 लाख रुपए की अवैध शराब की जब्त

01

उदयपुर आईजी अजयपाल लांबा ने बताया कि रणिया नाम का आरोपी मांडवा थाने का वांटेड हिस्ट्रीशीटर है। उसका बेटा खाजरू भी वांछित आरोपी है। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई थी। जैसे ही पुलिस इन बदमाशों के घर के पास पहुंची, वहां 30-35 लोग घात लगाए बैठे थे और पुलिस जवानों पर हमला कर दिया। पुलिस के जवानों को भगाने के लिए उन पर पहले पथराव किया गया फिर फायरिंग। बाद में बदमाशों ने घेराबंदी कर पुलिस टीम के साथ बुरी तरह से मारपीट की है। जानकारी मिलने पर एसपी विकास शर्मा और एडिशनल एसपी मंजित सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मांडवा इलाके के लिए रवाना हुए है।