Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Update: राजस्थान का फिर बदला मौसम का मिजाज, आज 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

 
Rajasthan Weather Update: राजस्थान का फिर बदला मौसम का मिजाज, आज 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में कल देर शाम से मौसम बदलाव देखने को मिला है। राजधानी जयपुर सहित कई इलाको में हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक आज जोधपुर के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने के साथ बरसात हो सकती है। इसके साथ ही 4 और 5 मार्च जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर के जिलों में भी मौसम का मिजाज बदला जाएगा और 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

झोपड़े में आग लगाने से मां और बेटी जिंदा जले, पति पर जलाकर मारने का आरोप

01

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी बन रहे एंटी साइक्लोनिक सिस्टम और उत्तर भारत में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से भारत के गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई इलाकों का मौसम बदल गया है। इसके कारण प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिम में भी मौसम बिल्कुल बदल गया है। बता दें कि इन इलाकों में ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं हैं। इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी, जिससे राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार आज देर शाम से जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज कोटा , अजमेर, उदयपुर, जयपुर , बीकानेर और जोधपुर के जिलों में मौसम में बदलाव और बारिश की संभावना व्यक्त की है।

विधानसभा चुनावों से पहले फिर उठने लगी जातिगत मतगणना की मांग, जाने इससे किसे मिलेगा लाभ

01

मौसम विभाग ने बताया है कि आज पाली, जयपुर, नागौर, डूंगरपुर, कोटा, बूंदी, राजसमंद आदि जिलों मे बरसात होगी। वहीं, 5 मार्च को उदयपुर और जयपुर के जिलों में बारिश होनी की संभावना बनी हुई हैं। बाद में मौसम शुष्क बना रहेगा और 6 मार्च से मौसम साफ नजर आने लगेगा।