Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश से गर्मी का असर हुआ कम, मौसम विभाग ने 9 मई को मोचा चक्रवात की आने की जताई संभावना

 
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश से गर्मी का असर हुआ, मौसम विभाग ने 9 मई को मोचा चक्रवात की आने की जताई संभावना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दे कि प्रदेश में लगात्तार हो रहीं बारिश से गर्मी का असर कम हो गया है। प्रदेश में जहां इस समय लू का प्रकोप देखने को मिलता है। वहीं इस समय हो रहीं बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में कमी देखने को मिल रहीं है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधिकांश जिलों में अभी 9 मई तक ऐसे ही मौसम के रहने का अनुमान है।  यानी 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर अभी जारी रहने वाला है। 

विधानसभा चुनाव से पहले 10 मई को पीएम मोदी का राजसमंद दौरा, राजसमंद में करेंगे बड़ी जनसभा को संबोधित

01

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 4 मई को 31 और 5 मई को 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।  वहीं 6 मई को 10 जिले अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी भी राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन, अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज होने की संभावना है। 

जोधपुर में पाली एसीबी की बड़ी ट्रैप कार्रवाई, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

मौसम वैज्ञानिकों  के अनुसार पिछले साल आए ताऊते चक्रवात की तरह इस साल आने वाले मोचा का असर भी  राजस्थान के कुछ हिस्सों पर  पड़  सकता है।  हालांकि, इसको लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। चक्रवात के उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है।  मौसम विभाग के अनुसार 6 मई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। चक्रवात का नाम मोचा होगा। यह नाम यमन ने लाल सागर के एक पोर्ट सिटी के नाम पर रखा है।