Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले 10 मई को पीएम मोदी का राजसमंद दौरा, राजसमंद में करेंगे बड़ी जनसभा को संबोधित

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले 10 मई को पीएम मोदी का राजसमंद दौरा, राजसमंद में करेंगे बड़ी जनसभा को संबोधित

राजसमंद न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले और बीजेपी अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। बीजेपी के केंद्रीय नेता अब लगात्तार राजस्थान के दौरे कर रहें है। इसी कड़ी में एक बार फिर पीएम मोदी राजस्थान का दौरा करने वाले है। पीएम नरेंद्र मोदी अब 12 मई की जगह दो दिन पहले 10 मई को राजस्थान के आबूरोड पर दौरा और जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएमओ से मोदी के प्रस्तावित राजस्थान दौरे के कार्यक्रम में संशोधन कर फेरबदल किया गया है। इसके बाद प्रदेश भाजपा ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।  भाजपा पदाधिकारियों के बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। बैठक में प्रचार-प्रसार, अलग-अलग व्यवस्थाएं, स्वागत की तैयारियों, वर्क प्लान, मुद्दों पर विचार विमर्श तेज़ हो गया है। 

जोधपुर में पाली एसीबी की बड़ी ट्रैप कार्रवाई, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबूरोड़ के मानपुर हवाई पट्टी के पास जनसभा को सम्बोधित करेंगे।  जनसभा में सिरोही, जालोर, पाली विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुचेंगे। प्रदेश में  इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। इस कारण प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा काफी अहम है। राजस्थान में सतीश पूनिया की जगह नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सीपी जोशी के कुर्सी संभालने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आ रहे हैं। ऐसे में जोशी पर परफॉर्मेंस दिखाने का भी प्रेशर है। पीएम मोदी के दौरे, स्वागत और सभा के कार्यक्रम को सफल बनाने और व्यवस्थित रूप देकर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने पर उनका फोकस है। इसलिए जोशी ने पार्टी संगठन स्तर पर नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। 

धौलपुर में युवक के सिर को पत्थर से कुचल कर की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर जालौर- सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन स्वागत से लेकर सभा तक की तमाम तैयारियां की गई हैं। जिसकी विस्तृत रूपरेखा बनाई गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बहुत उत्साह है। राजस्थान में बीजेपी के तमाम पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता,केंद्रीय मंत्री और सांसद पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में मौजूद रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे से क्षेत्र में बीजेपी और मजबूत होगी। कार्यकर्ताओं में उत्साह भी बढ़ेगा।