Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मावट से कई जिलों में छाया कोहरा, इन जिलों में ओलावृष्टि से हुआ नुकसान
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में रविवार को पूरे दिन प्रदेश के करीब 22 जिलों में मावठ की बारिश हुई है। हालांकि रात होते-होते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर थम गया। लेकिन आज सुबह भी कोटा सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई। आज मौसम विभाग ने प्रदेश के जयपुर कोटा और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है। बादल छाए रहने के साथ ही आज सुबह कोहरा छाया रहा है। जैसलमेर सहित प्रदेश के मरुस्थलीय इलाकों में भी सुबह कोहरा छाया रहा है। फिलहाल ज्यादातर इलाकों में धूप निकलने के बाद सर्द हवा चलने से ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है।

राजस्थान में मावट की बारिश के साथ कई जिलो में ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। उदयपुर और चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा जिले में ओले गिरने से काफी नुकसान भी हुआ है। उदयपुर और चित्तौड़गढ़ बेल्ट में करीब 10 से ज्यादा मिनट तक चने से भी बड़े आकार के ओले गिरने से यहां फसलों का करीब 80 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ है। बांसवाड़ा जिले में पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार रात को जिले में कई जगह पर तेज बारिश के साथ ओले गिरे है। बांसवाड़ा में कल शाम से मेघ गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश का दौर प्रारंभ हुआ, जो रात भर रुक-रुककर चलता रहा और आज सुबह भी बरसात का दौर जारी है। जिले के आनंदपुरी और छाजा गांव में ओले गिरे हहै। इस ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है, वहीं मावठ के बाद जिले में शीतलहर से ठिठुरन भी अधिक बढ़ गई है।
गुजरात पेपर लीक मामले पर गरमाई राजस्थान की राजनीति, सीएम गहलोत ने कही यह बड़ी बात

The changing weather in #India #Rajasthan #Bhilwara has added to the woes of farmers. Due to the heavy #hailstorm and #coldwave, the #wheat crops standing in the farmers’ fields have been affected.@SkymetWeather @Mpalawat @jnmet @JATINSKYMET @weatherindia @GaonConnection pic.twitter.com/HEJCdU0JJ4
— Gaurav kochar (@gaurav_kochar) January 30, 2023
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक ने बताया कि राजस्थान के उपर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने से बारिश हुई है। वहीं, दक्षिणी दिशा से आने वाली नमी युक्त हवाओं के प्रभाव से राजस्थान राज्य के उपर छाए बादल दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। आज मौसम विभाग ने प्रदेश के जयपुर कोटा और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है।

#WeatherUpdate | Today, heavy rainfall or snowfall accompanied by thunder/hail is likely over #JammuAndKashmir, #HimachalPradesh & Uttarakhand.
— The Weather Channel India (@weatherindia) January 30, 2023
Further, thunderstorms & hail are also on the cards for Punjab, #UttarPradesh & #Rajasthan.
Full forecast: https://t.co/rFvImSceOq pic.twitter.com/K2sSfmVZ9M
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आज प्रदेश के कई इलाकों में खासकर पूर्वी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश होने की संभावना है। इसके बाद फरवरी में 2 तारीख तक मौसम शुष्क रहेगा। इसी बीच पहाड़ी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। इससे यहां बारिश या बर्फबारी होगी। इन पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी और बारिश का असर राजस्थान में यह होगा कि वहां से चलने वाली सर्द हवाएं जब राजस्थान की ओर रुख करेंगी तो यहां शीतलहर का एहसास होगा जिससे कि तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
