Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर मौसम में बदलाव, तापमान में बढ़ोत्तरी से बढ़ने लगी अब गर्मी

 
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर मौसम में बदलाव, तापमान में बढ़ोत्तरी से बढ़ने लगी अब गर्मी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। इसी के चलते अब बारिश और ओलो का दौर थमने के बाद से तापमान बढ़ने लगा है और लोगों को अब गर्मी सताने लगी है। प्रदेश में अब दिन के साथ-साथ रात भी गर्म होने लगी है और दिन का अधिकतम पारा 38 डिग्री  पहुंच गया है।

पाकिस्तान में स्थित बाबा श्याम के मंदिर के लिए राजस्थानी युवक ने आरती का किया उर्दू में अनुवाद, पढ़े पूरी खबर

01

 वहीं, अगर बीते दिन की बात करें तो प्रदेश में कल बारिश दर्ज की गई है। उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर में बादल छाए रहे और वहीं कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ बरसात हुई। इसके अलावा बाकी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहा है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के सवाईमाधोंपुर, बूंदी, करौली, कोटा, टोंक, और भीलवाड़ा में भी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में तापमान बढ़ने की संभावना है। वहीं, शुक्रवार को राजस्थान में सबसे अधिक अधिकतम पारा 38.3 डिग्री जालौर में रहा और फलौदी में अधिकतम पारा 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा है। 

सचिन पायलट के अनशन पर रंधावा ने किया पलटवार, कहा- उन्हें पहले उनके समक्ष इस मुद्दे को नहीं उठाया

01

वहीं, शनिवार को जयपुर का तापमान  22 से 33 डिग्री के , श्रीगंगानगर में पारा 18 से 33 डिग्री, चूरू में तापमान 17 से 32 डिग्री के बीच रहा,  बीकानेर में 23 से 33 डिग्री, उदयपुर में 18 से 34  डिग्री, कोटा का तापमान 21 से 36 और जोधपुर में पारा 22 से 35 डिग्री के बीच रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार तेज गर्मी पड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है।