Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में बारिश, आंधी, तूफान और ओले गिरने का दौर जारी, मौसम विभाग ने दी राजस्थान के इन जिलों में बारिश की चेतावनी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के मौसम में लगात्तार बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश, आंधी, तूफान और ओले गिरने का दौर जारी हैं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार, बादल गरजने के साथ बिजली गिर सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि लोग इस टाइम पर घर से बाहर कम निकलें। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले 3-4 दिन प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। इन दिनों राज्य में बारिश, आंधी का अलर्ट है, जिससे पारा लुढ़क जाएगा। इससे लोगों को आग बरसती हुई गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत है।
हनुमानगढ़ में युवक की पीट-पीट कर की हत्या, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के अलवर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, झुंझुनूं, जयपुर, चूरू, भरतपुर, बीकानेर, दौसा, जैसलमेर और सीकर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ बारिश होने की आशंका है। इसके साथ ही तेज रफ्तार के साथ धूल भरी आंधी भी चलने के आसार हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सह प्रभारी हुए एक्टिव, आज प्रदेश का फीड़बैक लेने पहुंचे राजस्थान

Maharashtra-14June/10June
— INDIA WEATHER FORECASTER (NW) (@kapoor_pan23631) May 16, 2023
Gujarat-20June/20June
Rajasthan-4July/30June
Odisha-14June/15June
Bihar-18June/15June
Meghalaya-10June/3June
Jharkhand-18June/15June
Chattisgarh-17June/15June
Karnataka-10June/5June
Andra Pradesh-11June/5June pic.twitter.com/UAXieigIR9
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 4 जून से मॉनसून आ सकता है, जो 4-5 दिन आगे पीछे हो सकता है। देखा जाए तो आमतौर पर 1 जून से केरल में मॉनसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार मॉनसून 4 दिन आगे या पीछे आ सकता है।
