Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सह प्रभारी हुए एक्टिव, आज प्रदेश का फीड़बैक लेने पहुंचे राजस्थान
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा के चुनाव को देखते हुए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की सहायता के लिए तीन सह प्रभारी नियुक्त किए गए है। कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र राठौड़ और अमृता धवन को राजस्थान कांग्रेस का सह प्रभारी बनाया गया है। अब यह तीनों सह प्रभारी एक्टिव मोड़ में दिखाई दिए है। आज प्रदेश का फीड़बैक लेने लिए राजस्थान के दौरे पर आएं है। राजस्थान में कांग्रेस में सियासत को देखते हुए आज प्रदेश के सह प्रभारी आए हैं। पीसीसी सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन खासा कोठी में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ से भी कई नेताओं ने मुलाकात की है। वीरेंद्र राठौड़ तो जयपुर एयरपोर्ट से सीधे अजमेर रवाना हो गए हैं, जबकि अमृता धवन अलवर के लिए रवाना हुई है।

राजस्थान के सह प्रभारी ने काजी निजामुद्दीन ने पायलट को लेकर कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार के हालात बेहद पेचीदा हैं। हम स्थिति को समझ रहे हैं। पिछली बार हम सभी ने मिलकर सरकार बनाई थी। इस बार भी ऐसा हो इस तरह हम सोच-समझकर काम कर रहे हैं। लेकिन अब इस बार की स्थितियां अलग हो गई हैं, पिछली बार के हालात कुछ और थे। हाईकमान इस पूरे मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं। कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में इसे लेकर फीडबैक लेंगे।
हनुमानगढ़ में युवक की पीट-पीट कर की हत्या, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

अलवर के एक दिवसीय दौरे पर आई कांग्रेस की प्रदेश सह प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव अमृता धवन ने कहा है कि कांग्रेस के नेता सचिन पायलट के मामले में अंतिम निर्णय राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लेंगे। उन्होंने यह बात अलवर में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। सचिव अमृता पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं। अमृता धवन ने कहा कि कर्नाटक की जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी विभाजन की राजनीति करती है और कर्नाटक की जनता ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है।

बता दें कि सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन सह प्रभारी बनने के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे हैं। अमृता धवन भी राजस्थान दौरे पर हैं, वे कल दौसा में थीं। गौरतलब है कि पायलट वाले मुद्दे और चुनाव को देखते हुए अब हर विधायक से अकेले में संवाद करने को प्रभारी रंधावा और सह प्रभारी राजस्थान के दौरे पर हैं। वन-टू-वन संवाद के बाद अब ये प्रभारी और सह प्रभारी एक-एक विधायक से अकेले में बातचीत करेंगे और सरकार का फीडबैक लेंगे।
