Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में आज सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने तेज हवाओ के साथ बारिश का किया अलर्ट जारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि आज नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा और 19 अप्रैल तक इसका असर रहेगा। बीकानेर और जोधपुर संभाग में आज दोपहर बाद आंधी आ सकती है। तो वहीं कल यानि की 18 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर और अजमेर संभाग के साथ ही शेखावाटी में बिजली कड़कने के साथ ही तेज हवा और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार नये बने पश्चिमी विक्षोभ का असर 19 अप्रैल को भी दिखेगा। जिससे सबसे ज्यादा भरतपुर, जयपुर,उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर मौसम बदलेगा और तेज हवाएं चलने के साथ ही, मेघ गर्जना और बारिश होगी। जिससे तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट की उम्मीद है। मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं करीब 9 जिलों में पारा लगातार बढ़ रहा है। वहीं टोंक. सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, बांरा, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में 20 अप्रेल तक मौसम शुष्क और गर्म ही बना रहेगा।
रेलवे की खाटू श्याम प्रेमियों को बड़ी सौगात, रींगस से जल्द खाटू धाम तक चलेंगी स्पेशल ट्रेन
वहीं पिछले कुछ घंटों में सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में रिकॉर्ड हुआ जो 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहा है।