Ateeq Murder Case: अतीक अहमद के भाई ने जिस गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया वह राजस्थान से जुड़ा, अजमेर के दरगाह इलाके में छिपा है गुड्डू
जयपुर न्यूज डेस्क। कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात के वक्त वह उमेश पाल हत्याकांड में निशानदेही और पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड में था। उस समय पुलिस दोनों भाइयों को मेडिकल परीक्षण के लिए मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी और इस दौरान मीडिया से बातचीत करते वक्त दोनों को गोलियों से भून दिया गया। इससे पहले अतीक अहमद के भाई ने जिस गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया। उसका राजस्थान से बड़ा कनेक्शन सामने आया है।
रेलवे की खाटू श्याम प्रेमियों को बड़ी सौगात, रींगस से जल्द खाटू धाम तक चलेंगी स्पेशल ट्रेन
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead while interacting with media.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/xCmf0kOfcQ
बता दे कि गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है । उसने अतीक के बेटे असद और अन्य के साथ मिलकर उमेश पाल की हत्या की थी। गुड्डू पर आरोप है कि उसने बम फेंके थे और इन बम के धमाकों में उमेश पाल के चिथड़े उड़ गए थे। बताया जा रहा है करीब 2 सप्ताह पहले गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन अजमेर के दरगाह क्षेत्र में मिली थी। उसने वहां पर किसी एटीएम से पैसा निकाला था उस एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज यूपी की एसटीएफ ने जप्त कर ली है । गुड्डू की तलाश में अजमेर के अलावा आसपास के जिलों में भी छापेमारी चल रही है। राजस्थान की पुलिस भी यूपी एसटीएफ की मदद कर रही है । गुड्डू के लिए यूपी पुलिस ने पहले ही 5 लाख रुपए का इनाम रखा है।
फिलहाल अतीक अहमद उससे लगातार संपर्क में था, ऐसी जानकारियां भी यूपी पुलिस को मिली थी। कल रात जब अतीक और उसके भाई अशरफ को गोली मारी गई थी तो उस समय भी अतीक के मुंह पर गुड्डू मुस्लिम का ही नाम था। गुड्डू मुस्लिम का नाम लेने के तुरंत बाद उसे गोली मार दी गई थी । यानी अतीक अहमद गुड्डू के बारे में कोई खास जानकारी पुलिस और मीडिया से शेयर करना चाह रहा था , लेकिन उसे गोली मार दी गई थी। अब यह डबल मर्डर उत्तर प्रदेश की पुलिस के लिए गले की घंटी बनता जा रहा है।