Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, बीजेपी संगठन इस नाम पर लगा सकता मुहर

 
Rajasthan Politics News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, बीजेपी संगठन इस नाम पर लगा सकता मुहर

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। विधानसभा चुनावों से राजस्थान बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को असम राज्य का राज्यपाल बनाए जाने पर अब राजस्थान विधानसभा में यह पद खाली हो गया है। ऐसे में एक तरफ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इस पर चर्चा छिड़ी हुई है, वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष भी इसपर सुझाव दे रहा है। वहीं, विपक्ष के लिए चुनौती बड़ी है कि किस नेता को जिम्मेदारी दी जाए। यह अभी भी साफ नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो चूरू के विधायक और सदन में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ का नाम इस रेस में सबसे आगे है। 

एआईएमआईएम प्रमुख औवेसी आज से राजस्थान में करेंगे विधानसभा चुनावों का आगाज, पायलट के गढ़ से होगी शुरूआत

01

सदन में पार्टी के पास कई नेता हैं, लेकिन राजेंद्र राठौड़ 7 बार से विधायक रहे हैं और प्रखर वक्ता के तौर पर जाने जाते हैं। संगठन से लेकर सरकार तक कई भूमिका अदा कर चुके हैं। ऐसे में बीजेपी के नेतृत्व इनके पर सहमत है। पिछले की दिनों से सदन से लेकर पार्टी में भी इनके नाम पर चर्चा तेज है। पार्टी उनके नाम पर मुहर लगा चुकी है। बस कुछ दिनों में घोषणा कर देगी। राजस्थान विधानसभा में जब गुलाब चंद कटारिया का विदाई समारोह हो रहा था तो उस दौरान संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मेरी मांग है कि सदन में नेता प्रतिपक्ष उसे बनाया जाए जिससे हम कुछ सीख सकें। इस दौरान मंत्री के ठीक सामने राजेंद्र राठौड़ बैठे थे. अपनी सीट पर बैठे राठौड़ मुस्कराने लग गए थे।

भरतपुर के कामां इलाके में 15 साल की बच्ची का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस कर रही मामले की छानबीन

01

बता दें कि जब 25 सितंबर 2022 को कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने का मामला सामने आया तो उस दौरान भी सरकार को कोर्ट तक ले जाने वाले राजेंद्र राठौड़ ही थे। उस मामले को लेकर कई बार कोर्ट में बहस हुई। हाईकोर्ट में राठौड़ की ही याचिका पर सुनवाई हुई। इसी सुनवाई से पूरी तस्वीर साफ हो पाई की वाकई में इस्तीफे दिए गए हैं या नहीं है। जब इस्तीफा देने वालों विधायकों के नाम सामने आए, इससे पता चल सका कि कौन इसमें नहीं शामिल हैं। इससे राजस्थान की राजनीति में है नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों की राजनीतिक गलियारे में भी राठौड़ का नाम सुर्खियों में आ गया था। ऐसे में अब उनको बीजेपी संगठन नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौप सकता है।