Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भरतपुर के कामां इलाके में 15 साल की बच्ची का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस कर रही मामले की छानबीन

 
Rajasthan Breaking News:भरतपुर के कामां इलाके में 15 साल की बच्ची का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस कर रही मामले की छानबीन

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर भरतपुर जिले से सामने आई है। भरतपुर जिले के कामां थाना इलाके में एक 15 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बच्ची का शव एक खेत में पड़ा मिला है। घटना की जानकारी मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को जिले के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बच्ची के शव की शिनाख्त हो गई है। गांव वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं क्योंकि शव के गले पर दुपट्टे से गांठ लगी हुई है मिली है।

प्रदेशभर में महाशिवरात्रि के पर्व की धूम, सीएम गहलोत सहित तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं

01

भरतपुर की यह घटना कामां थाना इलाके के करमूका गांव की है, आज सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो उन्होंने बच्ची के शव को खेत के एक साइड पड़ा देखा, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लड़की का नाम सन्नी है जिसकी उम्र 15 साल है, वह रात करीब 9 बजे घर पर बिना किसी से कुछ कहे घर से बाहर निकल गई। ग्रामीणों की कहना है किसी ने गला दबाकर बच्ची की हत्या की है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में छानबीन कर रही है। ग्रामीणों का कहना है की, किसी ने सन्नी की हत्या की है। घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

एआईएमआईएम प्रमुख औवेसी आज से राजस्थान में करेंगे विधानसभा चुनावों का आगाज, पायलट के गढ़ से होगी शुरूआत

01

परिजनों ने बताया है कि बच्ची रात करीब 9 बजे घर पर बिना किसी से कुछ कहे घर से बाहर निकल गई थी। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी, सन्नी के परिजनों ने उसे पूरी रात उसे गांव में ढूंढते रहे, रिश्तेदारी में फोन कर उसके बारे में पूछा लेकिन सन्नी के बारे में कुछ पता नहीं लगा। सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो सन्नी का शव एक खेत में पड़ा मिला। सन्नी के गले में उसी के दुपट्टे से फंदा लगा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जायेंगा। पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।