Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: सचिन पायलट को लेकर शेखावत का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी में आपका स्वागत

 
Rajasthan Politics News: सचिन पायलट को लेकर शेखावत का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी में आपका स्वागत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इसी बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कल अलवर में सांसद बालक नाथ के किसी आयोजन में शामिल होने गए थे । इस दौरान एक मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सचिन पायलट का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है , अगर वह चाहते हैं तो वह यहां आ सकते हैं। उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में गतिविधिया तेज हो गई है। हालाँकि इस सचिन पायलट ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

राजस्थान में फिर बढ़ रहा कोरोना वायरस, सीएम के बाद अब राज्यपाल कलराज मिश्र की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव

01


बता दे कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जो कि अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं के निशाने पर है। वह दिल्ली दरबार में भी हाजिरी दे चुके हैं। हालांकि उनके खिलाफ अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन बड़ा एक्शन करने की चर्चा जोरों पर चल रही है। इन्हीं सचिन पायलट को शुक्रवार के दिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से बीजेपी में शामिल होने का न्योता मिला है। यह निमंत्रण बीजेपी के दिग्गज नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सचिन पायलट का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है , अगर वह चाहते हैं तो वह यहां आ सकते हैं। बस उन्हें प्रधानमंत्री मोदी को अपना नेता मानना होगा और भारतीय जनता पार्टी के रीति रिवाज को फॉलो करना होगा। मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा की पायलट परिपक्व नेता है। पार्टी बांह पसार कर उनका स्वागत करने को तैयार है। संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के मामले में भी गजेंद्र सिंह ने अपना पक्ष रखा और कहा कि जल्द ही सच सबके सामने पूरी तरह से आ जाएगा।

दुल्हन के हाथों से अभी भी मेहंदी भी नही उतरी और पति ने किया सुसाइड, कमरे में पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर दी जान

01

बता दे कि  कि सचिन पायलट को लेने के लिए या सचिन पायलट को अपनी और मिलाने के लिए आरएलपी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल भी तैयार हैं। उधर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा भी उन्हें अपनी पार्टी में आने का न्योता दे चुके हैं। वही आप पार्टी भी कुछ नियम कानून फॉलो करने के बाद सचिन पायलट को अपने साथ लेने के लिए आतुर है और अब भारतीय जनता पार्टी बांह पसार कर पायलट का स्वागत करने को तैयार खड़ी है। हालांकि इन चारों ही पार्टियों से मिले न्योते पर अभी तक सचिन पायलट ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन यह भी ध्यान रहे कि सचिन पायलट पर सरकार गिराने की कोशिश का जो आरोप लगा था, उसमें भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शामिल रहे थे।