Rajasthan Kidnapping Case: भीलवाड़ा में माफिया ने किया खनन अधिकारी का अपहरण, 5 लाख रुपये की डिमांड, जान से मारने की धमकी
भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक खनन अधिकारी के अपहरण का मामला सामने आया है। बिजौलिया में गिरदावर को बंदूक के बल पर किडनैप कर 5 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। घटना मालीपुरा होंडा शोरूम के नजदीक की बताई जा रही है। पीड़ित गिरदावर का आरोप है कि वह कास्या पटवार हल्का में भू अभिलेख निरीक्षक का कार्य देख रहा है। खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन पर कार्रवाई से खफा माफियाओं ने वारदात को अंजाम दिया दिया है। वहीं, दूसरी ओर गिरदावर की अवैध खनन में मिलीभगत के चलते जिला कलेक्टर के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया है।
राजस्थान में आज से राज हेल्थ पोर्टल की शुरूआत, सीएम गहलोत ने किया लोकापर्ण
गिरदावर भंवर लाल रेबारी ने रिपोर्ट में बताया है कि 15 अप्रैल को राणा जी गुड्डा में ऐरु नदी किनारे अवैध खनन करते हुए पाए जाने पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी। जहां, तीन ट्रैक्टर कंप्रेसर, लोडर जब्त कर विभाग द्वारा 4 लाख 70 हजार का जुर्माना लगाया गया था। कार्यवाही से खफा अवैध खनन कर्त्ता गोविंद शर्मा ने उसके साथी ओमप्रकाश शर्मा रावडदा बेंगु, राणाजी का गढ्ढा निवासी दयाशंकर जोशी और एक अन्य ने मिलकर घटना से खफा होकर 17 अप्रैल को देर शाम पीड़ित को फोन कर मालीपुरा चौराया होंडा शोरूम के पास बुलाया और वहां बाइक खड़ी करवा कर सिर पर रिवाल्वर तान दी और जबरन गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद आरोपी उसे कामा मार्ग पर हाईवे के नीचे स्थित देवगढ़ पुलिया पर ले गए और मारपीट की है ।
आरोपियों ने पीड़ित से 5 लाख की मांग की। आरोपियों ने खनिज विभाग द्वारा उनके खिलाफ अवैध खनन का पंचनामा बनाए जाने और तीन वाहन जब्त करवाने का आरोप लगाया। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। अपहरण के दौरान आरोपियों ने रेबारी के जेब में रखे 8 हजार की नकदी भी निकाल ली। साथ ही उसे डरा धमका कर मौके पर ही 5 लाख उपलब्ध कराने की बात कही। जिसके बाद रेबारी द्वारा उसके परिचित नानालाल धाकड़ को फोन कर 5 लाख मंगाए गए। जिस पर अवैध खननकर्ताओं ने नानालाल धाकड़ के पास अपने दो युवकों को भेजकर पैसा लिया है । रिपोर्ट में बताया है कि पीड़ित रेबारी से जबरन एक वीडियो बनाकर अवैध खनन के लिए पैसे मांगने एवं अधिकारियों को भी पैसे देने की बात कहने की वीडियो क्लिप बनवाई। वहीं, दूसरी ओर गिरदावर की अवैध खनन में मिलीभगत के चलते जिला कलेक्टर के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने रेबारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।