Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: मंत्री खाचरियावास के बियर परोसने के बयान पर बीजेपी ने घेरा, बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने साधा निशाना

 
Rajasthan Politics News: मंत्री खाचरियावास के बियर परोसने के बयान पर बीजेपी ने घेरा, बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने साधा निशाना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल में विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इसी बीच राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बियर परोसकर आरटीडीसी की इनकम बढ़ाने के बयान को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार को घेरा है। बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा यह वही लोग हैं, जो गांधी के नाम पर रोटी सकते हैं। सोनिया राहुल प्रियंका ने नाम के पीछे गांधी लगा रखा है, जबकि उन्हें नेहरू का नाम लगाना चाहिए। देवनानी ने कहा कि शराब जैसी चीजों का मंत्री ऐसा प्रचार करेंगे तो भगवान ही प्रदेश को बचा पाएगा। शराब पीने वाले और शराब माफियाओं को इससे बढ़ावा मिलेगा। कांग्रेस महात्मा गांधी के नाम का दुरुपयोग कर रही है महात्मा गांधी ने उस समय ही कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए लेकिन आज वह उनके नाम का दुरुपयोग कर रही है।

राजस्थान में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से मौसम में बदलाव, प्रदेश में अब बढ़ने लगी गर्मी

01


मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के इस बयान पर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास को वह राजस्थान विश्वविद्यालय के समय से जानते हैं उनके बयानों की कोई अहमियत नहीं है। खाचरियावास कब क्या बोल जाए यह उन्हें भी नहीं पता है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कि कोई विश्वसनीयता नहीं है। रामलाल ने कहा कि अब मंत्री आरटीडीसी की होटल में चाहे बीयर परोसे या फिर मीट बिकवाएं यह उनकी मर्जी, लेकिन मेरा इतना ही कहना है कि जो भी काम किए जाएं वह जनहित के हों लोकसम्मत हो और संवैधानिक होने चाहिए।

राजस्थान में आयकर विभाग की रेड से मचा हडकंप, जयपुर और उदयपुर में दो बिल्डरो व कारोबारी समूह की छापेमारी

01


गौरतलब है कल प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा में आरटीडीसी के होटल गणगौर को बढ़ावा देने वालों के लिए बीयर परोसे जाने के बात कही थी। प्रताप सिंह खाचरियावास के इस बयान को लेकर के इस बयान को लेकर विपक्ष में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवान पूनिया ने कहा मैंने कभी शराब नहीं पी नशे के खिलाफ हूं। नशे से घाटा पूरा नहीं होता बल्कि नाश होता है। मंत्री जी की अपनी खुद की धारणा हो सकती है। विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने मामले को टालते हुए कहा कि मंत्रीजी ही बता सकते हैं, उन्होंने यह बात क्यों कही है।