Rajasthan Politics News: राजनीति के चाणक्य शाह ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार के जाने का समय हो गया निश्चित
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब चुनावी बिगुल बज चुका है और इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान के दौरे पर आएं है। भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में भाजपा का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मलेन में भाजपा के 25000 कार्यकर्ता मौजूद है। भरतपुर संभाग के 4700 बूथ में से प्रत्येक बूथ से पांच कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है, जिन्हें अमित शाह संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान अमित शाह ने सीएम गहलोत पर जमकर हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि गहलोत सरकार के जाने का समय निश्चित हो गया है। ये सरकार अब सिर्फ अपना संविधानिक समय पूरा कर रही है। यह सरकार जनता के मन से उसी दिन निकल गई जब रामनवमी की शोभायात्रा पर रोक लगा दी और भगवा झंडे लगाने पर प्रतिबंध कर दिया। उन्होंने कहा- गहलोत जी राजस्थान की जनता यह स्वीकार नहीं करेगी, आपकी तुष्टिकरण की राजनीति का चप्पे-चप्पे पर वोट देकर जनता जवाब देगी।
बूथों के सशक्तिकरण के कारण ही आज भाजपा का संगठन जमीन पर इतना मजबूत है। भरतपुर (राजस्थान) में @BJP4Rajasthan द्वारा आयोजित बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को संबोधित कर रहा हूँ। https://t.co/OAl7PZtWTS
— Amit Shah (@AmitShah) April 15, 2023
अमित शाह ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार 3 डी पर चलती है। दंगा का डी, महिलाओं से दुर्व्यवहार का डी और दलितों पर अत्याचार का डी, ये 3डी सरकार है। राजस्थान के विभिन्न शहरों में दंगे होते हैं, लेकिन गहलोत सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती। राजस्थान और गुजरात में बम ब्लास्ट हुए। राजस्थान में वसुंधरा सरकार ने तब आरोपियों को पकड़कर जेल डाला। फांसी की सजा हुई, लेकिन राजस्थान सरकार ने अपील में ढंग से हाईकोर्ट में अरगुमेंट नहीं किए इसलिए सारे आरोपी छूट गए। गहलोत सरकार को शर्म करनी चाहिए। बम ब्लास्ट में मरे व्यक्तियों पर भी वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि अशोक गहलोत कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते और सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। लेकिन सरकार तो बीजेपी की बनने वाली है, पायलट जी आपका नंबर नहीं आने वाला है। आपका कंट्रीब्यूशन कांग्रेस में गहलोत से ज्यादा हो सकता है, लेकिन कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का कंट्रीब्यूशन आपसे ज्यादा है। अमित शाह बोले इस सरकार ने राजस्थान को लूटने का काम किया है। गहलोत सरकार राजस्थान में आजादी के बाद सबसे भ्रष्ट सरकार में से एक है। अमित शाह ने कहा गहलोत जी कान खोलकर सुन लें। 2024 के चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत से राजस्थान में लोकसभा की सीटें जीतेगी और प्रचंड बहुमत के साथ 25 की 25 सीटें जीतेगी।