Rajasthan Paper Leak: आरपीएससी सदस्य की गिरफ्तारी पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, ट्वीट कर पेपर लीक माफियाओं को दी हदायत
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज पेपर लीक मामले पर एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरपीएससी के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक माफियाओं पर एसओजी ने एक्शन करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, आरपीएससी के चालक गोपाल सिंह व कटारा के भांजे को एसओजी ने हिरासत में लिया है। इसके खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर माफियाओं को हदायत दी है।
सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य बाबूलाल कटारा एवं अन्य 2 आरोपियों को SOG ने हिरासत में लिया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 18, 2023
युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी।
सीएम गहलोत ट्वीट करते हुए कहा कि सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा एवं अन्य 2 आरोपियों को एसओजी ने हिरासत में लिया है। युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी।
आपको बता दें कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को बर्खास्त किया जाएगा। अब बाबूलाल कटारा को खुद ही इस्तीफा दे सकते हैं। बाबूलाल कटारा को गिरफ्तारी होते ही बर्खास्त कर दिया जाएगा। एसओजी ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसओजी अब पेपर लीक मामले पर आरपीएससी तक पहुंच गई है। एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को पकड़ा है। साथ ही आरपीएससी के चालक गोपाल सिंह को भी पकड़ा है। एसओजी और एटीएस ने धरपकड़ की यह कार्रवाई आज सुबह जल्दी की, जब तीनों आरोपी अपने-अपने घरों में ही सो रहे थे। वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 से संबंधित केस नंबर 227/ 2022 पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर में इन अभियुक्तों की मिलीभगत पाए जाने पर इन्हें निरुद्ध किया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तारी दिखा कर कोर्ट में पेश किया जा सकता है।