Aapka Rajasthan

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेतृत्व ने किया सर्वे, इस बार 60 मंत्री और विधायकों के टिकट पर आ सकती दिक्कत

 
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेतृत्व ने किया सर्वे, इस बार 60 मंत्री और विधायकों के टिकट पर आ सकती दिक्कत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस नेतृत्व ने एक सर्वे किया है और सर्वे रिपोर्ट के बाद कई मंत्री और विधायकों को इस बार टिकट मिलने का संकट आ सकता है। राजस्थान में कांग्रेस में चल रही अंदरुनी खींचतान के बीच विधायकों और मंत्रियों से पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक-एक कर बात की है। यह बातचीत तीन दिन चली जिस दौरान सीएम अशोक गहलोत समेत 108 विधायकों ने अपनी बात रखी जबकि इस पूरे संवाद कार्यक्रम से दो मंत्री और 14 विधायक गैरहाजिर रहे है।  सभी से बातचीत के बाद उनके क्षेत्र को लेकर तैयार की गई सर्वे रिपोर्ट उन्हें सौंप दी गई है। वहीं  इस रिपोर्ट के बाद माना जा रहा है कि 60 मंत्री और विधायकों टिकट मिलने पर संकट आ सकता है। 

करौली एसबीआई बैंक में हुए 11 करोड़ रुपये के सिक्कों के घोटाले के तार पंजाब से जुड़े, सीबीआई ने पंजाब में मारा छापा

01

वहीं, माना जा रहा है कि 2018 में जिन 40 सीटों पर उम्मीदवारों को हार मिली थी उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया जाएगा। फिलहाल पार्टी 3-4 सर्वे और करेगी और उसके आधार पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। जिन विधायकों ने इस संवाद में हिस्सा नहीं लिया उसमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल थे। वहीं जलदाय मंत्री महेश जोशी भी इससे दूर रहे है। अनुपस्थित रहने पर सभी ने अलग-अलग कारण गिनाए है।  विधायक हाकिम अली खान ने पार्टी नेतृत्व को बताया कि हज से लौटने के कारण वह संवाद में नहीं जा पाए जबकि जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है। विधायक मीना कंवर वायरल फीवर के कारण इस मीटिंग में नहीं आ पाईं है। इस पूरे संवाद में 27 मंत्रियों ने हिस्सा लिया।  सभी से रंधावा ने एक-एक कर बात की है।

संजय पांडे आत्महत्या प्रकरण में परिजनों का मोर्चरी के बाहर 5वें दिन भी धरना जारी, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01


सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि रंधावा जी की देखरेख में सर्वे कराया गया है। जो कि हर विधायक के साथ साझा किया गया है।  सीएम गहलोत ने बताया कि हर महीने काम को लेकर रिपोर्ट आएगी ताकि विधायक अपने काम में सुधार कर सकें। हालांकि इस सर्वे रिपोर्ट को कुछ विधायक मानने को तैयार नहीं हैं। पीपलदा के विधायक ने कहा कि वह सर्वे रिपोर्ट नहीं मानते।  इसके अलावा दूदू के विधायक और सीएम के सलाहकार बाबूलाल नागर  ने अपनी जीत का दावा पेश करते हुए कहा, 'मेरी सीट तो नंबर एक है।  चाहे कांग्रेस से लड़ूं या बीजेपी से या फिर निर्दलीय लडू़ मेरी जीत पक्की है।