Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News : संजय पांडे आत्महत्या प्रकरण में परिजनों का मोर्चरी के बाहर 5वें दिन भी धरना जारी, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News : संजय पांडे आत्महत्या प्रकरण में परिजनों का मोर्चरी के बाहर 5वें दिन भी धरना जारी, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......

संजय पांडे आत्महत्या प्रकरण में बड़ा अपडेट, परिजनों का मोर्चरी के बाहर 5वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी

चांदी की टकसाल पर रामप्रसाद मीणा के साथ ही अब आगरा रोड निवासी संजय पांडे की आत्महत्या प्रकरण से भी जयपुर की सियासत गरमा गई है। मीणा का पांच दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका। वहीं पांडे का शव सवाईमानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में ही रखा है। परिजनों ने उसे लेने से मना कर दिया है और यहां भी भाजपाइयों ने धरना दे दिया है। मोर्चरी के बाहर सुबह भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष संजय जैन भाजपाइयों के साथ पहुंच गए। भाजपाइयों से बातचीत के बाद परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया।


करौली एसबीआई बैंक में हुए 11 करोड़ रुपये के सिक्कों के घोटाले के तार पंजाब से जुड़े, सीबीआई ने पंजाब में मारा छापा

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में स्थित एसबीआई बैंक में हुए 11 करोड़ रुपये के सिक्कों के घोटाले के तार पंजाब से जुड़ रहे हैं। इसे लेकर मामले की जांच करते हुए सीबीआई टीम ने पंजाब के फरीदकोट स्थित जैतो शहर में छापा मारा है। वहां 5 संदिग्ध आरोपियों के घरों में जांच करके रिकॉर्ड जब्त किया गया है। साथ ही उनकी बैंक डिटेल भी जब्त की है। आशंका जताई जा रही है की बैंक से गायब हुए सिक्कों को सट्टा कारोबार और शेयर मार्केट में लगाया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 


राजस्थान सरपंच संघ ने के बैनर तले सरपंचों ने पंचायतों पर लगाया ताला, मांगे नहीं मानने पर सरपंचों ने किया कार्य बहिष्कार

राजस्थान में 24 अप्रैल से शुरू होने जा रहें गहलोत सरकार के राहत कैंप अभियान से पहले राजस्थान सरपंच संघ ने के बैनर तले सरपंचों ने पंचायतों पर ताला लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।कार्य बहिष्कार से पंचायतों पर लोग परेशान हो रहे हैं. राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि सरपंच 13 अप्रैल से आंदोलन कर रहे हैं। उपखंड और कलेक्टर कार्यालय पर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है। जयपुर में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा, प्रमुख शासन सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार सहित अन्य अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा है।  लेकिन सुनवाई नहीं होने से सरपंचों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है।


भरतपुर में सैनी समाज ने पृथक आरक्षण की मांग पर किया हाईवे जाम, 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सैनी समाज के लोगों ने 12 प्रतिशत पृथक आरक्षण की अपनी मांग को लेकर भरतपुर में प्रमुख जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है। रातभर लोग हाईवे पर पत्थर डालकर लाठियां लिए बैठे रहे है।  देर रात संभागीय आयुक्त ने शुक्रवार रात 12 बजे से शनिवार रात 12 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। आदेश के बाद नदबई, वैर और भुसावर में मोबाइल इंटरनेट बंद हो गया है। 12 परसेंट आरक्षण की मांग को लेकर माली, कुशवाह, मौर्य समाज के लोगों ने पुलिस दलों पर पथराव किया जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। एक बयान के अनुसार, समुदाय के सदस्यों ने जयपुर में सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। माली समुदाय अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आता है और वे अब अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं। 


प्रदेश में बादल छाएं रहने से तापमान में गिरावट दर्ज, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में जताई बारिश की संभावना

राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेशभर में लगात्तार बादल छाएं रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार से अचानक पाकिस्तान की तरफ से आए तूफान और  सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण  प्रदेश का मौसम काफी बदल गया है।  इसी के साथ गुरुवार को अचानक कई जिलों में हुई भारी बारिश के कारण तापमान में भी 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।  मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सीकर, कोटा, चुरू, गंगानगर सहित कई अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई है। जिसके कारण तापमान में भी 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिला है। 


राजस्थान में लगात्तार बढ़ते कोरोना के नए मामले, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 591 संक्रमित केस दर्ज होने के साथ 2 लोगों की मौत

राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दे कि राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। प्रदेश में  में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में  591 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही 2 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने आमजन से फेसमास्क लगाने की बात कही है। साथ ही घरों से बाहर निकलते समय उचित दूरी बनाए रखने और स्वच्छता सहित कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की भी अपील की है। साथ ही सभी से कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की भी अपील की है।


जैसलमेर में दर्दनाक सड़क हादसा, पत्थर से भरे ट्रक से कुचलने से दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

राजस्थान के जैसलमेर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जैसलमेर: जिले में अलसुबह दर्दनाक हादसे से सनसनी फैल गई है। पत्थर से भरे ट्रक से कुचलने से दो युवकों कि दर्दनाक मौत हो गई है।  जानकारी के अनुसार जैसलमेर की रानीसर मैं ट्रक के नीचे सो रहे दो युवकों को ट्रक ने कुचल दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल दोनों को अस्पताल की मुर्दाघर में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जायेंगा।


प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद का पर्व, अमन-चैन की दुआ के साथ ईदगाहों में अता की गई ईद की नमाज

प्रदेशभर में आज सुबह से ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कल देर शाम चांद दिखने के साथ इबादत वाले रमजान महीने के 29 रोजे पूरे हुए। शाम को लोगों ने बेसब्री से ईद के चांद का इंतजार किया। शुक्रवार शाम को चांद का दीदार हुआ। सभी ने चांद को देखकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। आज ईद की नमाज अता करने ईदगाहों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। नमाज अता करने के बाद गले लग एक.दूसरे को बधाई देने में लगे हैं। जनप्रतिनिधि भी समुदाय के लोगों के बीच ईद पर देश में अमन चैन बने रहने की दुआ करने पहूुचे हैं। 


जयपुर में रामप्रसाद मीणा सुसाइड में धरना जारी, राष्ट्रीय एसटी आयोग ने सरकार को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

राजधानी जयपुर में रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। आज इस मामले में छठें दिन भी परिजनों का धरना जारी है। वहीं मंत्री महेश जोशी सहित आठ लोगों पर मकान नहीं बनाने देने और परेशान करने का आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले रामप्रकाश मीणा का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय एसटी आयोग ने रामप्रकाश मीणा की मौत पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। 


सीएम अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन, राजस्थान चुनाव सहित कई मुद्दों पर आलाकमान से चर्चा संभव

राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर सीएम गहलोत दिल्ली दौरे पर पहुंचे है। आज सीएम गहलोत के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन है और आज सीएम गहलोत राजस्थान विधानसभा चुनावों के साथ राजस्थान के कई मुद्दे पर आलाकमान के साथ चर्चा कर सकते है। इससे पहले शुक्रवार दोपहर दिल्ली पहुंचे गहलोत ने कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहिए कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बने। सीएम गहलोत ने कहा क‍ि वह यहां व्यक्तिगत दायित्वों के लिए हैं और शनिवार को राज्य लौटने से पहले कुछ दोस्तों से मिलेंगे।