Rajasthan Crime News: विदेश में बैठकर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने जयपुर में व्यापारी को दी धमकी, कहा- जान की सलामती चाहता है तो जो कहा वो कर देना
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि विदेश में बैठकर गैंगस्टर रोहित गोदारा के राजस्थान में धमकी देने का सिलसिला लगातार जारी है। जयपुर के एक प्रॉपर्टी बिजनेसमैन को गैंगस्टर रोहित गोदारा ने धमकी दी है। इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर 20 लाख रुपए मांगे हैं। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने धमकी देते हुए कहा है कि जान की सलामती चाहता है तो जो कहा वो कर देना। पीड़ित प्रॉपर्टी कारोबारी ने सिंधी कैम्प थाने में गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ एक्सटॉर्शन मनी मांगने का मामला दर्ज करवाया है।
सीकर में शादी के 6 महीने बाद ही जल्लाद बन गई पत्नी, घर से कई किमी दूर जाकर पति ने किया सुसाइड
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चूरू के सरदारशहर निवासी 31 वर्षीय प्रॉपर्टी कारोबारी से एक्सटॉर्शन मनी मांगी गई है। प्रॉपर्टी कारोबारी जयपुर रेलवे स्टेशन के पास अपार्टमेंट में रहते हैं। शिकायत में बताया कि 26 मार्च को वह कांती नगर सिंधीकैम्प स्थित अपने दूसरे मकान पर आए थे। शाम करीब 6 बजे मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया। मैसेज में पहले हाय और फिर रोहित गोदारा बीकानेर लिखा हुआ था। उसके 3-4 मिनट बाद ही वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल उठाने पर सामने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बीकानेर बोलना बताया। धमकी देते हुए 20 लाख रुपए की मांग की है। रिपोर्ट में बताया कि रोहित गोदारा ने प्रॉपर्टी कारोबारी को कहा कि सोच-विचार कर अभी इसी नंबर पर वापस बता देना, वरना पछताना पड़ेगा।
राजस्थान विश्वविद्यालय में हुआ भूगोल का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल होने से मचा हड़कंप
प्रॉपर्टी कारोबारी ने रोहित गोदारा से कहा कि किस बात के 20 लाख रुपए और मेरे पास इतने पैसे नहीं है। रोहित गोदारा ने धमकी देते हुए प्रॉपर्टी कारोबारी को कहा- अगर जान की सलामती चाहता है तो जो कहा है वो कर देना। फिर फोन काट दिया। इससे पहले भी करीब 20-25 दिनों के अंतराल में 2 बार इसी प्रकार अलग-अलग नंबरों से रोहित गोदारा ने वॉट्सऐप कॉल कर पैसे मांगे, लेकिन उसे नजर अंदाज कर दिया था।सिंधी कैम्प थाने में पीड़ित ने 5 अप्रैल को शिकायत दी। पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बता दें कि रोहित गोदारा विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा है। बीकानेर के रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रंगदारी वसूली के लिए धमकाने के दर्जनों मामले दर्ज है।