Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना से फिर 3 मरीजों की मौत, बीते 24 घंटे में 121 नए मामले आएं सामने

 
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना से फिर 3 मरीजों की मौत, बीते 24 घंटे में 121 नए मामले आएं सामने

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में अब कमी दर्ज की जा रहीं है। लेकिन लगात्तार हो रहीं मौत ने अभी भी चिंता बढ़ा दी है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में 121 नए मामले सामने आएं है और इस दौरान 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। 

प्रदेश में बारिश से गर्मी का असर हुआ कम, मौसम विभाग ने 9 मई को मोचा चक्रवात की आने की जताई संभावना

01

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से जयपुर में दो और दौसा में एक मरीज की मौत हुई है।  वहीं 5209 सैम्पल्स की जांच में 121 नए संक्रमित मिले है। प्रदेश में जयपुर में सबसे ज्यादा 37, अजमेर व उदयपुर में 15-15, बांसवाडा व नागौर में नौ-नौ, भरतपुर व बीकानेर में पांच-पांच, अलवर, जोधपुर व धौलपुर में चार-चार, श्रीगंगानगर में तीन, झुंझुनूं, सीकर व राजसमंद में दो-दो, बूंदी, सिरोही, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़ व दौसा में एक-एक नया संक्रमित मिला है। 

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज करेंगे बाड़मेर का दौरा, वीरेंद्र धाम लोकार्पण व मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में होंगे शामिल

01

प्रदेश में शुक्रवार को 362 संक्रमितों के रिकवर होने के बाद सक्रिय मामले कम होकर 1553 रह गए। इससे पहले गुरुवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि 125 नए मामले सामने आए हैं। इन तीनों मौतों को मिलाकर राजस्थान में 2019 से अब तक कुल 9709 मौतें हो चुकी हैं। राजस्थान में कोरोना के 1797 सक्रिय मामले हैं।