Aapka Rajasthan

Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट के अनशन की घोषणा से आलाकमान में मची हलचल, एआईसीसी ने जारी किया अधिकृत बयान

 
Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट के अनशन की घोषणा से आलाकमान में मची हलचल, एआईसीसी ने जारी किया अधिकृत बयान

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले सचिन पायलट के एक दिन की अनशन की घोषणा के बाद राजनीति का पारा चढ़ गया है। विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने वाले हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सरकार के कथित घोटाले का मुद्दा उठाकर अशोक गहलोत सरकार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है और इसी को लेकर कल अपने समर्थको के  साथ शहीद स्मारक एक दिवसीय अनशन पर बैठगे। सचिन पायलट ने एलान किया कि 11 अप्रैल को 11 बजे एक दिन शहीद स्मारक पर अनशन करेंगे।  इस बीच, एआईसीसी ने अधिकृत बयान जारी किया है। 

बीजेपी का आज से मेवाड़ मंथन शुरू, असम के राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीपी जोशी लेंगे संभागीय बैठक

01


 कांग्रेस ने बयान जारी कर गहलोत सरकार के कामकाज को सराहा है।  वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं और पहल ने बड़ी आबादी को प्रभावित किया है। राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को जबरदस्त सफलता मिली थी। कांग्रेस ऐतिहासिक उपलब्धियों और संगठन के सामूहिक प्रयासों की बदौलत लोगों से सेवा करने का दोबारा जनादेश मांगेगी। कांग्रेस का बयान ऐसे समय में आया है जब सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए हैं।  महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल को है। सचिन पायलट का महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर अनशन मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। 

पूर्व डिप्टी सीएम कल करेंगे शहीद स्मारक पर अनशन, समर्थक विधायकों को नहीं किया जायेंगा अनशन में शामिल

01


पायलट ने कहा कि मैंने कांग्रेस आलाकमान को भी यह सुझाव दिया था, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई या इम्प्लीमेंटेशन नहीं हुआ है। मैंने कहा था राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट करवानी है तो यह काम करना होगा। अब चुनाव में केवल 6-7 महीने का समय बचा है। फिर आचार संहिता लग जाएगी, तो जांच कब करवाएंगे।