Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: पूर्व डिप्टी सीएम कल करेंगे शहीद स्मारक पर अनशन, समर्थक विधायकों को नहीं किया जायेंगा अनशन में शामिल

 
Rajasthan Politics News: पूर्व डिप्टी सीएम कल करेंगे शहीद स्मारक पर अनशन, समर्थक विधायकों को नहीं किया जायेंगा अनशन में शामिल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी देखने को मिल रहीं है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कल अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर के शहीद स्मारक पर दिनभर अनशन करेंगे। पायलट ने वसुंधरा राजे के सीएम रहते हुए घोटालों पर कार्रवाई नहीं होने को मुद्दा बनाकर अनशन की घोषणा की है। पायलट कल अपने अनशन में समर्थक मंत्रियों और विधायकों को साथ नहीं रखेंगे। मंत्री और विधायकों को साथ रखने की जगह आम समर्थकों को साथ रखने का फैसला किया गया है।

राजस्थान में फिर हुई कोरोना संक्रमित की मौत, प्रशासन का आज से अस्पतालों में माॅक ड्रिल अभियान शुरू

01

वही दूसरी ओर सचिन पायलट ने समर्थक मंत्री और विधायकों को रणनीति के तहत अनशन से दूर रखने का फैसला किया है। समर्थक विधायकों के अनशन पर बैठने से उनकी गिनती होती। इसमें दो तरह के नुकसान थे। इससे गहलोत और पायलट के समर्थक विधायकों की तुलना होती। संख्या बल किसके पास ज्यादा है, यह बात उठती। दूसरा इसे बगावत से जोड़कर देखा जाता। इस वजह से पायलट ने आम समर्थकों के साथ अनशन करने की रणनीति अपनाई है। पायलट के अनशन में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से उनके समर्थक जयपुर पहुंचेंगे। पायलट समर्थक नेताओं और विधायकों ने कल ही समर्थकों को जयपुर पहुंचने का मैसेज दे दिया था। शहीद स्मारक पर कल बड़ी संख्या में पायलट समर्थक कार्यकर्ता उनके साथ अनशन पर बैठेंगे।

बीजेपी का आज से मेवाड़ मंथन शुरू, असम के राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीपी जोशी लेंगे संभागीय बैठक

01

बता दे कि सचिन पायलट के अनशन की घोषणा के बाद से कांगेस की अंदरूनी सियासत फिर गर्मा गई है। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा पायलट मामले में डैमेज कंट्रोल के लिए कल दोपहर जयपुर पहुंच रहे हैं। रंधावा सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बैठक करके इस मामले में डैमेज कंट्रोल की कोशिश करेंगे।