Rajasthan Big News: सचिन पायलट का आज झुंझुनूं जिले का दौरा, टीबा गांव के शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
झुंझुनूं न्यूज डेस्क। देश के लिए सबसे ज्यादा सेना के जवान देना वाला राजस्थान का झुंझुनूं जिला है और आज पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट झुंझुनूं जिले का दौरा करने वाले है। जहां सचिन पायलट झुंझुनूं के टीबा गांव के शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वहीं शहीद की प्रतिमा के अनावरण से पहले उनकी वीरांगना का दर्द सामने आया है जहां श्योराम गुर्जर की शहादत के 4 साल बाद भी उनकी वीरांगना सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 4 साल से सरकारी विभागों के चक्कर लगा रही वीरांगना सुनीता को हाल में झुंझुनूं के सैनिक कार्यालय में जमा दस्तावेज लौटाकर कहा गया कि रीट परीक्षा पास करने के बाद नौकरी मिलेगी।
17 अप्रैल, सोमवार को मेरे दौरे का कार्यक्रम। pic.twitter.com/8dBitzAfhW
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 15, 2023
बता दे कि कि खेतड़ी के टीबा गांव के रहने वाले शहीद श्योराम गुर्जर पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी और दो अन्य आतंकियों को मार गिराकर 18 फरवरी 2019 को शहीद हुए थे। इसके बाद 19 फरवरी को उनके गांव में शहीद की सैन्य सम्मान से अंत्येष्टि की गई थी। इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में कई जनप्रतिनिधि और सरकार के नुमाइंदे शामिल हुए थे और वीरांगना को सराकरी नौकरी और मदद देने का भरोसा दिया था लेकिन 4 साल बाद आज शहीद की मूर्ति का अनावरण किया जा रहा है और वीरांगना को नौकरी का वादा अभी कागजों में ही है।
वीरांगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे रीट पास करने के बाद नौकरी देने का कहा जा रहा है ऐसे में अगर मैं परीक्षा पास कर नौकरी लेती हूं तो फिर अनुकंपा नौकरी मेरे किस काम की होगी। सुनीता का कहना है कि वह नौकरी के लिए अपने सारे कागजों के साथ पिछले 4 साल में सरकारी दफ्तरों और सैनिक कल्याण बोर्ड में कई बार हाजरी लगा चुकी हूं लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता है।