Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का एक और बड़ा फैसला, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर की सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जा रहा था। बताया जा रहा है कि गहलोत सरकार ने आमजन की भावना और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा 28 जनवरी को भगवान देवनारायण जयंती के ऐच्छिक अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इससे अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 एवं ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है। प्रदेश में सरकार कई छुट्टियों पर फैसले ले रही है। 

सचिन पायलट के अनशन की घोषणा से आलाकमान में मची हलचल, एआईसीसी ने जारी किया अधिकृत बयान

01


बता दे कि महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड टीम राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी, नागौर परबतसर से लोकेश मालाकार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक अवकाश घोषित करने संबंधित मांग की थी।  बता दें कि ज्योतिबा फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया है।  उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए है। 

राजस्थान क्राइम ब्रांच ने जैसलमेर में 35 करोड़ रुपए की पकड़ी हेरोइन, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गई भेजी

01

वही एक तरफ जहां पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट फुले की जयंती पर अनशन पर बैठने का एलान कर दिया है। वहीं अब सरकारी छुट्टी करके सरकार ने एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगा दिया है।  सार्वजनिक छुट्टी होने की इस खबर को सियासी एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि इस बार बीजेपी पहले से ही अंबडेकर जयंती सप्ताह मना रही है। ऐसे में कांग्रेस की नजर पूरी तरह से ज्योतिबाफुले पर टिकी हैं। कांग्रेस दलित वोटर्स पर पूरी तरह नजरे गढ़ाए हुए है।