Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: सीएम गहलोत और पायलट कलह को निपटारे की बैठक रद्द, अभी तक दोनों के बीच सुलह कराने की आलाकमान की सभी कोशिशें नाकाम

 
Rajasthan Politics News: सीएम गहलोत और पायलट कलह को निपटारे की बैठक रद्द, अभी तक दोनों के बीच सुलह कराने की आलाकमान की सभी कोशिशें नाकाम

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्‍थान की राजनीति के लिहाज से बड़ी खबर सामने आई है. दिल्‍ली में कांग्रेस आलाकमान की ओर से बुलाई गई बैठक को रद्द कर दिया गया है।  संभवत: कर्नाटक में जारी सियासी घमासान के चलते पार्टी हाई कमान ने यह महत्‍वपूर्ण बैठक रद्द की है। इस बैठक में राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट को भी आमंत्रित किया गया था। उम्‍मीद जताई जा रही थी कि इस बैठक के जरिये गहलोत और पायलट के बीच जारी विवाद और खेमेबाजी को खत्‍म करने की कोशिश की जाएगी। इस बैठक पर सभी निगाहें टिकी थीं, लेकिन इसे ऐन वक्‍त पर रद्द कर दिया गया है।

सीएम गहलोत ने पायलट पर कसा तंज, मुआवजा देने की मांग को गहलोत ने बताया बुद्धि का दिवालियापन

01

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुलाई गई बैठक फ़िलहाल रद्द कर दी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीनियर लीडर्स को मीटिंग के लिए दिल्ली बुलाया था। मध्य प्रदेश से कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं को भी बैठक के लिए बुलाए गए थे। वहीं, राजस्थान से प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्‍थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को भी बुलाया गया था। उम्‍मीद जताई जा रही थी कि इस बैठक के जरिये गहलोत और पायलट के बीच जारी विवाद और खेमेबाजी को खत्‍म करने की कोशिश की जाएगी। इस बैठक पर सभी निगाहें टिकी थीं, लेकिन इसे ऐन वक्‍त पर रद्द कर दिया गया है।

कोटा में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस की महिला एएसआई ट्र्रैप, दिल्ली जा रही यात्री ट्रेन से एसीबी ने किया गिरफ्तार

01

बता दे कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजस्‍थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही मनमुटाव चल रहा है। वर्ष 2020 में दोनों दिग्‍गज नेताओं के बीच जारी विवाद सड़क पर आ गया था। बड़ी मुश्किल से गहलोत सरकार बची थी। अब एक बार फिर से विधानसभा चुनाव के करीब आते ही गहलोत और पायलट के बीच विवाद बढ़ गया है। ग़ौरतलब है कि राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच वाकयुद्ध लगातार जारी है। आलाकमान की अभी तक दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिशें नाकाम रही हैं और अब आज कांग्रेस की दिल्‍ली में होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है। वहीं, खबर है कि राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को दिल्‍ली में मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि वह नीति आयोग की ओर से आयोजित बैठक में हिस्‍सा लेने के साथ ही अन्‍य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। बता दें कि सचिन पायलट ने कांग्रेस हाई कमान को अल्टीमेटम भी दे रखा है।