Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: कोटखावदा में 4 लोगों की मौत का मामला, आक्रोशित लोगों ने विधायक सौलंकी और पायलट के खिलाफ लगाएं मुर्दाबाद के नारे

 
Rajasthan Big News: कोटखावदा में 4 लोगों की मौत का मामला, आक्रोशित लोगों ने विधायक सौलंकी और पायलट के खिलाफ लगाएं मुर्दाबाद के नारे

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटखावदा में रविवार को 6 लोगों की दुर्घटना में मौत के मामले में ग्रामीणों और परिजनों के ओर से दिए जा रहें धरने में शामिल होने आएं आज पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और विधायक वेदप्रकाश सौलंकी के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट गया। सचिन पायलट और विधायक वेद प्रकाश सोलंकी आज धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने सुरक्षा के बीच पायलट और सोलंकी को धरनास्थल तक पहुंचाया। करीब 20 मिनट तक परिजनों और ग्रामीणों के साथ बातचीत की। विरोध के चलते दोनों वापस लौट गए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने विधायक सोलंकी पर टायर और पत्थर फेंके।

कोटा में एक महिला सरकारी डॉक्टर ने की आत्महत्या, घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश

01

इससे पहले रविवार को हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों मे गहरा आक्रोश हो गया। रविवार दोपहर करीब 1 बजे चारों शवों को कोटखावदा बस स्टैंड पर स्टेट हाइवे के बीच लाकर रख दिए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। देर शाम में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की मौजूदगी में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। जिसमें 35-35 लाख रुपए मुआवजा, आश्रितों को सरकारी नौकरी, पीएम आवास का लाभ, आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पर अड़े है। फिलहाल प्रशासन और ग्रामीणों के बीच मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में परिजनों का धरना जारी है।

नागौर में दो ट्रेलरों की आमने-सामने की भिड़ंत, ट्रेलर में आग लगने से एक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत

01

जयपुर के कोटखावदा में रविवार को सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठे परिवार के 6 लोगों को थार जीप से कुचल दिया। हादसे में मां-बेटे और पति-पत्नी की मौत हो गई। ग्रामीण और परिजन रातभर धरने पर बैठे रहे। मांगों को लेकर अभी तक शव लेने के लिए तैयार नहीं हुए है। करीब 24 घंटे बाद भी मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में ग्रामीण धरना स्थल चार शवों के साथ टेंट लगाकर बैठे है। सोमवार सचिन पायलट और विधायक वेद प्रकाश सोलंकी धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।