Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले इस सर्वे ने बताई लोगों की राय, मौजूदा विधायक उनकी उम्मीदों पर नहीं उतरे खरे

 
Rajasthan Assembly Elections 2023:  राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले इस सर्वे ने बताई लोगों की राय, मौजूदा विधायक उनकी उम्मीदों पर नहीं उतरे खरे

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव दिसंबर माह में होने वाले है और विधानसभा चुनाव के करीब आठ महीने पहले एक सर्वे हुआ है।  इसमें प्रदेश के 33 जिलों के लोगों ने अपनी राय दी है।  इस सर्वे में 18 से 23 साल आयु वर्ग के 16.1 फीसदी लोगों ने अपनी राय रखी है। इस बार के विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट देने जा रहे आधे से ज्यादा मतदाता अपने विधायक के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं।  वहीं 54 फीसदी युवाओं का मानना है मौजूदा विधायक उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। 

आरपीएससी सदस्य की गिरफ्तारी पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, ट्वीट कर पेपर लीक माफियाओं को दी हदायत

01

 इस सर्वे के नतीजों के मुताबिक 2018 के विधानसभा चुनाव 44.6 फीसदी महिलाओं ने प्रत्याशी के नाम पर वोट दिया था। वहीं इस बार केवल 14.2 फीसदी महिला वोटर ने ही प्रत्याशी के चेहरे पर वोट देने की बात कही है। वहीं पिछले चुनाव में 39.4 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने पार्टी के नाम पर वोट दिया था। इस सर्वे में कुल 10 सवाल पूछे गए और इन सवालों के जवाब पेशा, गांव-शहर,वर्ग और शिक्षा के आधार पर मिले है । इस सर्वे के नतीजे बताते हैं कि सरकारी नौकरी वालों के लिए बेहतर प्रशासन तो गृहिणियों की सबसे बड़ी जरूरत बेहतर अस्पताल है।  वहीं 13.7 फीसदी सरकारी और 19.29 फीसदी प्राइवेट नौकरी वाले सबसे अधिक सरकारी दफ्तरों से असंतुष्ट हैं।वहीं 19.3 फीसदी व्यापारी भी सरकारी दफ्तरों से असंतुष्ट हैं। वहीं बेरोजगार,गृहिणी, प्रोफेशनल्स भी विधायक से असंतुष्ट हैं। 

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने 14 सूत्रीं मांगों को लेकर लगाई दौड़, सीएम गहलोत पर वादों से मुकरने का लगाया आरोप

01

प्रदेश के 18.8 फीसदी किसानों की सबसे बड़ी जरूरत फसलों का सही मूल्य है। वहीं 19.5 फीसदी सरकारी नौकरी वाले लोगों को बेहतर प्रशासन और 18 फीसदी गृहणियों की सबड़े बड़ी जरूरत अस्पताल हैं। किसानों को सड़क,बिजली,पानी की सुविधा सही करने वाला चाहिए।