Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा के चुनावो से पहले सियासत तेज, औवेसी ने राजस्थान में की चुनावी शुरूआत

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा के चुनावो से पहले सियासत तेज, औवेसी ने राजस्थान में की चुनावी शुरूआत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल दिसबंर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इसी के चलते अब प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते हुए जहां कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भरतपुर दौरे पर रहें है। वहीं एआईएमआईएम प्रमुख औवेसी ने भी राजस्थान में चुनावी बिगुल बजा दिया है। औवेसी कल राजधानी जयपुर आएं है और यहां से विधानसभा चुनावों की तैयारियों की शुरूआत की है। इस दौरान हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का जयपुर में एक बड़ा बयान आया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुसलमानों को कुछ भी लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनकी शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है, उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है, उनके लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया कि मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए जितना बजट होना चाहिए उतना नहीं है, इससे कोई लाभ नहीं होने वाला है। 

कोटा में झालावाड़ एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सरपंच और वार्ड पंच को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

उन्होंने कहा कि बजट बढ़ाना होगा लेकिन यह सब यहां की सरकार नहीं कर पा रही है।  ओवैसी ने कहा कि हमने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसे हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को देना चाहते हैं? इसी के साथ ओवैसी ने साफ कर दिया है वह इस बार मुसलमानों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को मुद्दा बनाकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है जो लोग एनकाउंटर को सेलिब्रेट कर रहे हैं, वह इंसानियत का तमाशा बना रहे हैं।  उन्होंने कहा कि जो तथाकथित एनकाउंटर होता हैं मैं हमेशा उसके खिलाफ हूं। उन्होंने कहा हमने अतीक के बेटे के एकांउटर मामले पर कई बार कहा है, हम पूछना चाहते हैं कि जब महात्मा गांधी की हत्या हुई थी तो क्या उनके हत्यारे का एनकाउंटर हुआ था?

राजनीति के चाणक्य शाह ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार के जाने का समय हो गया निश्चित

01

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों का क्या एनकाउंटर किया गया था? क्या राजीव गांधी को बम से उड़ाने वालों का क्या एनकाउंटर किया गया था? उन्होंने कहा कि जब हम एनकाउंटर करते हैं तो हम अपनी कानून व्यवस्था को कमजोर करते हैं यह ठीक नहीं है। ओवैसी ने कहा कि कोई कह रहा है कि 183 एनकाउंटर हुए हैं, इसका मतलब समझा जा सकता है कि देश की क्या स्थिति बनी हुई है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में मुस्लिमों के लिए अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की सरकार ने कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुस्लिमों के लिए काम न होने से वो दिनों-दिनों कमजोर होते जा रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि हम सरकार बनाने नहीं बल्कि मुस्लिमों की बेहतरी के लिए काम चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों ने कोई काम नहीं किया है।