Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत के दावे से गरमाई राजनीति, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किया पलटवार

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत के दावे से गरमाई राजनीति, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किया पलटवार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव दिसंबर माह में होने वाले है। ऐसे में इस वक्त सभी राजनैतिक दल अब पूरी तरह से इसकी तैयारियों में जुट गए है। लेकिन इसी बीच सीएम गहलोत के एक बयान ने प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। बीते दिन सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर कई बड़े हमले बोलते हुए बीजेपी पर खरीद-फरोख्त और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। इसके बाद से बीजेपी नेताओं में खलबली मच गई और अब नेता लगातार कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं। 

हनुमानगढ़ में मिग-21 विमान क्रैश में 3 महिलाओं और 1 पुरूष के मौत की पुष्टि, मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा

01


अब राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी अशोक गहलोत के खिलाफ हमला बोला है। उन्होंने कहा- 'राजस्थान सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। सरकार के मंत्री, विधायकों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। इन आरोपों से बचने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए गहलोत फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं। कुर्सी की लड़ाई चल रही है और मुख्यमंत्री अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। 

सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- बगावत में शामिल कांग्रेस विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लिए गए पैसे नहीं किए वापस

01


सीपी जोशी का यह पलटवार सीएम अशोक गहलोत के उस बयान के बाद आया, जहां उन्होंने कहा था कि अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों ने राजस्थान कांग्रेस विधायकों में पैसे बांटे हैं और विधायकों को खरीदने की कोशिश की है। इसके बाद रविवार रात राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सीएम गहलोत के बयान पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि अशोक गहलोत ने उनका जितना अपमान किया है, उतना किसी ने नहीं किया है। वहीं, बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि इसे पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ बताया था। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा था कि रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध हैं। अगर अशोक गहलोत के विधायकों ने किसी से भी पैसा लिया है, तो रिपोर्ट दर्ज करवाएं। इतना ही नहीं, वसुंधरा राजे ने यह भी कहा था कि कांग्रेस के अंदर हो रही बग़ावत और रसातल में जाते जनाधार की वजह से अशोक गहलोत बौखला गए हैं और ऐसी अमर्यादित आरोप लगा रहे हैं।