Mig-21 jet crash: हनुमानगढ़ में मिग-21 विमान क्रैश में 3 महिलाओं और 1 पुरूष के मौत की पुष्टि, मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा
हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान के हनुमानगढ़ में आज सुबह करीब 10ः30 बजे भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई। साथ ही 2 लोग घायल हैं। एक घायल गंभीर बताया जा रहा है। फाइटर जेट के पायलट राहुल अरोड़ा और को.पायलट ने समय रहते पैराशूट से कूद कर अपनी जान बचाई है। वहीं प्रशासन ने इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। फिलहाल सेना का बचाव कार्य जारी है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ नजर आई है।
हनुमानगढ़ में मिग 21 विमान क्रैश होने से 4 नागरिकों की मौत, दोनों पायलट ने पैराशूट से कूद कर बचाई जान
Latest video: #IAF's #MiG21 aircraft crashed in Hanumangarh, #Rajasthan pic.twitter.com/iaXKARdMyj
— Discover Kashmir (@TheKashmir247) May 8, 2023
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के गांव बहलोल नगर के पास भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिर गया। हादसे के दौरान पायलट और को-पायलट ने पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन मकान पर विमान गिरने से आसपास के लोग इसकी चपेट में आ गए। अब तक हादसे में तीन महिलाओं की मौत की खबर सामने आई है। मृतक महिलाओं के नाम बंसो, बंतो और लीलादेवी हैं। साथ ही एक पुरुष की मौत हो गई। हनुमानगढ़ सदर थाना इंचार्ज एसएचओ लखबीर सिंह ने 4 लोगो के मौतों की पुष्टि की है। हादसे में एक पुरुष समेत तीन लोग घायल बताये हैं।
#Breaking: Indian Air Force MiG-21 fighter aircraft crashed near Hanumangarh in Rajasthan. The aircraft had taken off from Suratgarh. The pilot is safe. 3 People Dead #Rajasthan #Hanumangarh #MiG21 #Hanumangarh #indianairforce #IndianArmy pic.twitter.com/n68Nm4mweQ
— 24 FRESH NEWS (@24FreshNews) May 8, 2023
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पीलीबंगा पुलिस और सेना का हेलिकॉप्टर मदद के लिए मौके पर पहुंचा। हादसे के बाद गांव के लोग तत्काल घटनास्थल की तरफ भागे और पैराशूट की सहायता से उतरे पायलट की मदद की। लोगों ने पायलट को छांव में लिटाया और उसे मालिश की। वहीं, कुछ लोगों ने जिस घर पर विमान गिरा उसमें लगी आग को बुझाया। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि फाइटर जेट ने सूरतगढ़ एयर बेस से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही तकनीकि खराबी के चलते पायलट ने विमान पर से अपना नियंत्रण खो दिया था। हादसे से पहले दोनों पायलट ने खुद को विमान से इजेक्ट करके अलग कर लिया था। सूझबूझ के चलते विमान के पायटल और को-पायलट दोनों सुरक्षित बच गए। लेकिन विमान के एक रिहायशी इलाके में बने कच्चे मकान पर गिरने से इसकी चपेट में आने से ग्रामीण महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में मृत एक महिला अपने पशुओं के लिए चारा लेने निकली थी और क्रैश मिग-21 की चपेट में आ गई।