Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों में हनुमान बेनिवाल हुए सक्रिय, पायलट को दी एक बार फिर कांग्रेस छोड़ने की सलाह

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों में हनुमान बेनिवाल हुए सक्रिय, पायलट को दी एक बार फिर कांग्रेस छोड़ने की सलाह

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए है। चुनावों से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल चुनावी समीकरण बैठाने के लिए सक्रिय हो चुके हैं। हनुमान बेनीवाल बीजेपी और कांग्रेस से गठबंधन नहीं करने का दावा कर रहे हैं। राजस्थान विधानसभा के आगामी चुनावों में तीसरा मोर्चा पहला मोर्चा बनेगा इसका भी दावा कर रहे हैं।  राजस्थान में तीसरे मोर्चे को मजबूत करने के लिए बेनीवाल ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर एक सलाह दी है।  सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को कांग्रेस छोड़ने की एक बार फिर सलाह दे दी है। 

राजस्थान में फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, जयपुर में एक दिन में 46 कोरोना संक्रमित केस आएं सामने

01


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट को कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले भी कहा था कि सचिन पायलट अगर नई पार्टी बनाते हैं तो हम उनसे गठबंधन करेंगे, मैं तो चाहता हूं कि सचिन पायलट जिस तरह कांग्रेस में बार-बार अपमानित हो रहे हैं उन्हें अब कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पायलट के पार्टी बनाने से कांग्रेस की फूट का फायदा मिलेगा। बीजेपी में भी फूट है उसका भी फायदा तीसरे मोर्चे को मिलेगा। पायलट के नई पार्टी बनाने से राजस्थान के चुनावों में जबरदस्त माहौल बनेगा। इसका प्रभाव भी देखने को मिलेगा। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी दोनों ही पार्टियां बहुत पीछे चली जाएंगी। 

अलवर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

01

सांसद बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट बहुत बड़े नेता थे। उन्होंने मंत्री पद से लेकर बड़े पदों तक काम किया है।  पायलट खुद भी मंत्री, उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। हम लोगों ने पार्टी बनाई और हमारा तो कोई बड़ा बैकग्राउंड ही नहीं था।  हम तो कभी सत्ता में नहीं रहे है।  पिछले 40 साल का सफर हम तो हमेशा से विपक्ष में रहकर ही लड़ते रहे हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त फूट है। बीजेपी में 12 से 13 नेता मुख्यमंत्री के दावेदार हैं और हर कोई सीएम बना हुआ है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का राजस्थान में अब प्रभाव नहीं रहा है। अगर राजे का प्रभाव होता तो पिछली बार भी वे ही थीं। रिजल्ट क्या रहा सबके सामने है।  पिछली बार कई सीटों पर बीजेपी की मैंने भी मदद की थी।