Aapka Rajasthan

Corona virus case: राजस्थान में फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, जयपुर में एक दिन में 46 कोरोना संक्रमित केस आएं सामने

 
Corona virus case: राजस्थान में फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, जयपुर में एक दिन में 46 कोरोना संक्रमित केस आएं सामने

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है।कोविड के बढ़ते केस ने आमजन सहित चिकित्सा विभाग काे चिंता में डाल दिया है। केन्द्र सरकार ने भी सभी राज्यों को अलर्ट रहने और जांच बढ़ाने के आदेश दिए हैं। वहीं, राजस्थान में भी पिछले पांच दिन में ही 140 से अधिक पॉजिटिव आ चुके हैं। जयपुर में शनिवार को 46 केस सामने आए हैं, वहीं एक्टिव केस भी बढ़कर 129 हो गए हैं। गनीमत यह है कि मौतें शून्य हैं, लेकिन हर दिन खतरा बढ़ता जा रहा है। 

प्रदेश के इन जिलों में फिर देखने को मिली बारिश, आज से पारा बढ़ने से भीषण गर्मी के शुरू होंगे आसार

01


बता दे कि कोविड का नया वेरिएंट ओ माइक्रॉन एक्सबीबी 1.16 है। गंभीर बात यह है कि संक्रमण तेजी से एक से दूसरे में फैलता है। यह जनवरी में सामने आया था, उसके बाद से लगातार फ्लू, वायरल और कोविड केस बढ़े हैं। पिछले एक महीने से न केवल बड़ों में बल्कि बच्चों में भी लंग्स इंफेक्शन बढ़ा है। ये सभी पहले वायरल पीड़ित हुए और महज एक-दो दिन में ही लंग्स में इंफेक्शन हो गया। पिछले चार दिन में जयपुर में 3 हजार से अधिक लोगों में वायरल और इंफेक्शन होना आया है। पिछले तीन महीनों से वायरल और फ्लू तेजी से बढ़ा है आैर हर घर में लोग बीमार हुए, लेकिन टेस्टिंग नहीं हो सकी। वायरल केस में कोविड के ही लक्षण थे, लेकिन कोविड जांच नहीं हुई। इन लोगों में लंग्स इंफेक्शन काफी अधिक था। पिछले 15 दिनों में कोविड की जांच बढ़ी तो पॉजिटिव केस भी बढ़ गए हैं। माना जा रहा है कि यह नए वेरिएंट के ही कारण ऐसा हुुआ है।

01

राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केस 4 दिन में दुगुने हो चुके हैं। कुल केस 500 के करीब पहुंच चुके हैं। शनिवार तक एक्टिव केस 496 हो गए और रविवार को 500 पार चले जाएंगे। शनिवार को 137 नए केस मिले और 23 ठीक हुए। राहत यह रही कि पिछले 2 दिन से किसी की मौत नहीं हुई। सबसे अधिक पाजीटिव जयपुर में 46 केस मिले। अजमेर में 15, अलवर में 11, जोधपुर में 17 और उदयपुर में 15 मिले। बाकी 10 जिलों में 10 से कम केस मिले। छुट्टी के कारण पिछले दिन के 3400 की तुलना में शनिवार को सैंपल आधे ही 1781 लिए गए।