Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आज फिर एक्टिव होंगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तेज रफ्तार से आंधी चलेगी साथ ही बारिश बारिश का अलर्ट

 
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आज फिर एक्टिव होंगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तेज रफ्तार से आंधी चलेगी साथ ही बारिश बारिश का अलर्ट

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में आज से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ज्यादातर इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार से तेज आंधी चलेगी साथ ही बारिश का दौर भी चलेगा। नौतपा की गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। सोमवार को बीकानेर जयपुर भरतपुर संभाग में दोपहर बाद बारिश होगी। 28 मई तक लगातार प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर रहेगा। 

चित्तौड़गढ़ में ट्रैक्टर-ट्रोली के पलटने से बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत और 10 से ज्यादा घायल

01

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान को भीषण गर्मी से सोमवार से बड़ी राहत मिलने जा रही है, क्योंकि प्रदेश में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जो 22 से 28 मई तक चलेगा। 22 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद बादल गरजेंगे और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 23 मई को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड से आंधी चलने और हल्की बारिश के आसार जताए हैं। 25 से 28 मई तक आंधी और बारिश का यह दौर जारी रहेगा। तापमान में इस दौरान चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की फिर बढ़ी मुश्किल, बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में पूर्व सीएम राजे नहीं हुई शामिल

01

मौसम विभाग ने आज हनुमानगढ़, गंगानगर, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने, कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। रविवार को प्रदेश के नागौर और उदयपुर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर चला।