Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी एआईएमआईएम, औवेसी ने बनाई यह रणनीति
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले है और सभी राजनैतिक पार्टिया इसकी तैयारियों में जुट गई है। वहीं अब राजस्थान में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन की एंट्री हो चुकी है। इतना ही नहीं एआईएमआईएम ने पूरी तैयारी कर ली है। पार्टी कुल 35 से 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसमें जयपुर जिले की तीन सीटें हैं। हवामहल, किशनपोल और आदर्शनगर में एआईएमआईएम अपने प्रत्याशी उतारेगी। इन तीनों सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं। यहां पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल आपने-सामने हैं। यहां ओवैसी की एआईएमआईएम के आने से समीकरण बदलने की चर्चा है।

बता दे कि एआईएमआईएम राजस्थान के कई जिलों में चुनाव लड़ने की तैयारी में है। जोधपुर में भी कई सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है। ऐसे में एआईएमआईएम का कहना है कि चुनाव में उम्र और जाति का कोई पैमाना नहीं है। एआईएमआईएम राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जमील खान का कहना है कि कांग्रेस, बीजेपी और आप से कोई गठबंधन नहीं होगा। यहां पर जो इन सभी को हराने वाली स्थिति में होगा उसी से गठबंधन किया जायेगा। राजस्थान के चुनाव में जाति और उम्र का कोई पैमाना नहीं होगा। जो उपयुक्त होगा उसे अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा हमारी पार्टी ने 34-40 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान बनाया है। उन सीटों का सर्वे कराया जा चुका है। मुस्लिम बाहुल्य सीटों के अलावा कई जाट और मीना बाहुल्य सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है। इसके लिए पूरा होम वर्क कर लिया गया है।

राजस्थान के तीन बड़े शहर जयपुर, जोधपुर और कोटा की कई विधानसभा सीटों पर एआईएमआईएम अपने प्रत्याशी उतारेगी। उदयपुर में पार्टी की कोई तैयारी नहीं है। जोधपुर की सूरसागर सीट पर पूरी तैयारी है। कोटा नार्थ पर चुनाव की तैयारी है। ऐसे में इन सीटों पर पूरा फोकस है। टोंक, सवाईमाधोपुर और शेखावटी की कई सीटों पर सर्वे पूरे कर लिए गए हैं। वहां पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी भी मैदान में हैं। इस सभी जिलों की सीटों के अलावा जहां पर दूसरे दल से गठबंधन होंगे वहां भी लड़ने की तैयारी भी की है।
