Aapka Rajasthan

Operation Clean Bold: राजस्थान आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन क्लीन बोल्ड के तहत 175 बदमाशों को गिरफ्तार

 
Operation Clean Bold: राजस्थान आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन क्लीन बोल्ड के तहत 175 बदमाशों को गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि कमिश्नरेट द्वारा चलाए ऑपरेशन क्लीन बोल्ड के तहत सीएसटी टीम और चोरों जिलों की स्पेशल टीमों ने जयपुर शहर में संगठित अपराध में संलिप्त 484 बदमाशों के ठिकानों को चिह्नित कर तड़के 5 बजे दबिश दी, जहां से पुलिस 186 जनों को पकड़ लिया, जिनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने 175 बदमाशों को गिरफ्तार कर 31 प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध हथियार, अवैध शराब और 26 वाहन जब्त किये है।  पुलिस द्वारा चिह्नित किए गए बदमाशों में से 31 आरोपी पहले से जेल में बंद हैं।

सचिन पायलट के अनशन पर रंधावा ने किया पलटवार, कहा- उन्हें पहले उनके समक्ष इस मुद्दे को नहीं उठाया

01

एडिश्नल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि वर्ष 2021 में 9 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बदमाशों पर कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन बोल्ड शुरू किया था।इसके तहत शहर में सक्रिय बदमाशों को चिह्नित कर तय दिनांक पर तड़के 4 से 5 बजे दबिश देकर कार्रवाई करते है। इस अभियान के तहत अब तक 1 हजार से ज्यादा बदमाशों को चिह्नित करके 853 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका। रविवार को 5 डीसीपी, 9 एडिशनल डीसीपी, 23 एसीपी, 71 इंस्पेक्टर व 2500 जवानों की 484 टीमें गठित की, जिन्होंने 5 घंटे में 186 बदमाशों को पकड़ लिया। टीमों ने ईस्ट जिले में 151 जगह पर दबिश देकर 45 अपराधियों को पकड़ लिया। वेस्ट में 165 जगह दबिश देकर 75 अपराधियों को पकड़ा। नॉर्थ में 105 जगह पर दबिश देकर 46 अपराधियों को पकड़ लिया। साउथ जिले में 63 जगह पर दबिश देकर 20 अपराधियों को पकड़ लिया है। 

राजस्थान में फिर मौसम में बदलाव, तापमान में बढ़ोत्तरी से बढ़ने लगी अब गर्मी

01

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि एडिशनल कमिश्नर के नेतृत्व में सीएसटी टीम ने बाहर चल रहे सभी बदमाशों की सूची तैयार की। टीम इन सभी बदमाशों पर निगरानी रखती है। इसी के आधार पर रविवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ताकि शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगे और आमजन में विश्वास कायम रहे। इस अभियान के तहत पहले भी कई बार कार्रवाई करके अब तक 853 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है।