Aapka Rajasthan

MP Kirori Meena Protest: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार करने देर रात पहुंची पुलिस, समर्थको के आक्रोश से पुलिस खाली हाथ लौटी

 
MP Kirori Meena Protest: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार करने देर रात पहुंची पुलिस, समर्थको के आक्रोश से पुलिस खाली हाथ लौटी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जयपुर में धरने पर बैठे बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को देर रात पुलिस गिरफ्तार करने धरना स्थल पर पहुंची है। मंगलवार रात भारी पुलिस बल धरना स्थल पर पहुंचा है। साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। पुलिस डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को वहां से हिरासत में लेने का प्रयास कर रहे थे। भारी संख्या में पुलिस को देखते हुए मीणा समर्थक जबरदस्त आक्रोश में आ गए। समर्थकों ने पुलिस पर धरना स्थल से जबरन उठाने के प्रयास का आरोप लगाया ​है। इस पर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि हम उन्हें धरना प्रदर्शन से उठाने को लेकर समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी, पूर्व सीएम वसुधंरा राजे चुनावों को लेकर हुई एक्टिव

01


इस दौरान सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि मैं अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा रहूंगा। बीजेपी सांसद ने कहा है कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई थी, लेकिन धरनास्थल पर मौजूद युवाओं के जोश को देखकर उसे पीछे हटना पड़ा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी युवाओं के आक्रोश को भांपिए और पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच की अनुशंसा कीजिए। वरना प्रदेश में कांग्रेस को पानी पिलाने वाला भी नहीं मिलेगा। धरना स्थल पर आला अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। सांसद किरोड़ी मीणा समर्थकों के आक्रोश के आगे पुलिस बल खाली हाथ लौटना पड़ा है। किरोड़ी मीणा के समर्थको ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। साथ ही पुलिस पर जबरन धरना समाप्त करने का आरोप भी लगाया है।

विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी, पूर्व सीएम वसुधंरा राजे चुनावों को लेकर हुई एक्टिव

01


बता दें कि पेपर लीक सहित अन्य मांगों को लेकर किरोड़ी लाल मीणा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना स्थल पर उनके साथ बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा भी बैठे हुए हैं। धरने में लगात्तार भाजपा नेताओं के समर्थन का सिलसिला चल रहा ​है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, कालीचरण सराफ, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, कई पार्षद, जिला प्रमुख सहित नेताओं व लोगों का आने का सिलसिला जारी है। डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का जयपुर बस्सी आगरा हाईवे चंद्र महल गार्डन के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है।