MP Kirodi Meena Protest: सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने का आज सातवां दिन, पूर्व सीएम वसुधंरा राजे ने किया धरने का समर्थन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान सरकार से पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जयपुर में घाट की गुणी के पर आज 7वें दिन भी बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी है। एक तरफ जहां बारिश जारी है वहीं दूसरी तरफ टेंट में बैठे लोगों का धरना भी तेवर दिखा रहा है। सांसद किरोड़ी मीणा के धरने का अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपना समर्थन दे दिया है। इसके साथ ही राजस्थान बीजेपी के कई नेता धरना स्थल पर पहुंचे है। कल कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने अपना समर्थन दिया था।
ख्वाजा की दरगाह पर खादिम और बरेलवी उलेमा में झगड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

लगातार हो रहे पेपर लीक से प्रताड़ित,निराश और हताश युवाओं की माँगो को लेकर चल रहे धरने का आज 7 वे दिन भाजपा राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक परनामी ,पूर्व मंत्री श्री रोहिताश शर्मा समर्थन देने धरना स्थल पहुँचे,ये मुद्दा राजनीति का नहीं,बल्कि बेरोजगारों को न्याय दिलाने का है pic.twitter.com/3z3bxgFIpf
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) January 30, 2023
पूर्व सीएम वसुधंरा राजे के सोशल मीडिया पोस्ट पर धरने का समर्थन देने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां अभी तक खुद बीजेपी के नेता ही किरोड़ी लाल मीणा के इस धरने से दूर दिख रहे थे वहीं अब धीरे-धीरे एक जुटता दिखने लगी है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में बीजेपी के कई दिग्गज नेता धरना स्थल पर आ सकते हैं। बता दे कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा से तीन बार वार्ता हो चुकी है। लेकिन अभी तक उनकी मांग को माना नहीं गया है। वहीं विधानसभा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सीबीआई जांच की मांग का खारिज कर दिया है। जिसके बाद से बीजेपी सांसद किरोड़ी मीणा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है।

#Rajasthan सरकार युवाओं के सपने कुचल रही है। सरकार भूल रही है कि युवाओं का यह जन आक्रोश इस सरकार के डूबते जहाज में अंतिम कील साबित होगा। सरकार को यह भी याद रहे कि युवाओं को अपना हक़ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे सांसद @DrKirodilalBJP अकेले नहीं हैं, हम सब उनके साथ है।#YouthFirst
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 29, 2023
#REET #RAS और कांस्टेबल सहित 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की CBI से जाँच की माँग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद @DrKirodilalBJP जी पिछले छह दिन से धरने पर हैं। लेकिन आश्चर्य है कि #Rajasthan की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के युवाओं के सपनों की ज़रा भी परवाह नहीं है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 29, 2023
सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने का समर्थन करते हुए राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि रीट, आरएएस और कॉन्स्टेबल सहित 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पिछले छह दिन से धरने पर हैं, लेकिन आश्चर्य है कि राज्य की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के युवाओं के सपनों की परवाह नहीं है। वह युवाओं के सपने कुचल रही है। सरकार भूल रही है कि युवाओं का यह जन आक्रोश इस सरकार के डूबते जहाज में अंतिम कील साबित होगा। सरकार को यह भी याद रहे कि युवाओं को अपना हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे सांसद मीणा अकेले नहीं हैं, हम सब उनके साथ हैं।
